हैदराबाद में झगड़े के बाद अपनी पत्नी की हत्या करके उसके शव के टुकड़े करने, हड्डियों को पीसकर चूर्ण बनाने और शव के अवशेष को टॉयलेट बहाने जैसे जघन्य कृत्य के आरोपी पूर्व सैनिक पी गुरुमूर्ति (39) को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी. लेकिन उसके खिलाफ सबूत मिलने में हो रही परेशानी की वजह से पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी. लेकिन अब हैवान पुलिस की गिरफ्त में है.
राचकोंडा के पुलिस आयुक्त सुधीर बाबू ने वारदात से जुड़ी जानकारी का खुलासा करते हुए 'रेयरेस्ट ऑफ रेयर' और 'बर्बर प्रकृति' का कृत्य बताया. उन्होंने कहा कि पी गुरुमूर्ति ने कुबूल किया है कि उसने अपनी पत्नी माधवी (35) की हत्या की है. इसके बाद शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा, उनको उबाला और बाद में हड्डियों को चूर्ण बनाने से पहले जला दिया. उसने अपनी पत्नी की हत्या से पहले अपने बच्चों को एक रिश्तेदार के घर छोड़ दिया था.
शव के टुकड़ों को उबाला, फिर गैस स्टोव पर जला दिया
पुलिस आयुक्त ने पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए बताया कि 16 जनवरी को आरोपी का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था. इस दौरान उसने उसका सिर दीवार पर दे मारा. वो गिर गई. इसके बाद उसने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या को छिपाने के लिए उसने शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया. उसे बाल्टी में रख दिया. फिर उसने वॉटर हीटर के जरिए पानी गरम किया. टुकड़ों को उबाला और बाद में सिंगल बर्नर गैस स्टोव पर जला दिया.
हड्डियों को पीसकर चूर्ण बनाया और टॉयलेट में बहा दिया
इसके बाद आरोपी ने पत्थर के रोलर से हड्डियों को पीसकर चूर्ण बना दिया. उस चूर्ण और मांस के छोटे-छोटे टुकड़ों को टॉयलेट में फेंक दिया और कई बार पानी से फ्लश किया. बची हुई छोटी हड्डियों (अवशेषों) को घर के कूड़ेदान में रख दिया गया, ताकि बाद में उनका निपटान किया जा सके. जलने के दौरान घर में होने वाले दुर्गंध को कम करने के लिए उसने दरवाजे और रसोई की खिड़कियां खुली रखीं. इस वारदात के दौरान किसी को भनक नहीं लगी.
पुलिस ने कहा- ये अपराध नहीं बर्बरता की पराकाष्ठा है
आरोपी 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम करीब 6 बजे तक हत्या करने से लेकर शव को ठिकाने लगाने तक का काम किया. इसके बाद में उसने सबूतों के किसी भी निशान को मिटाने के लिए डिटर्जेंट और फिनाइल का इस्तेमाल करके बाथरूम को साफ कर दिया. इस वारदात हैरानी जताते हुए कमिश्नर ने कहा, "मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कोई व्यक्ति इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकता है. यह बर्बरता की पराकाष्ठा है. किसी की हत्या करने का यह सबसे दुर्लभ तरीका है."
पुलिस ने जुटाए वैज्ञानिक सबूत, कोर्ट में करेगी पेश
उन्होंने बताया कि हत्या में वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं, जिन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. पी गुरुमूर्ति यहां एक रक्षा प्रतिष्ठान में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था. 18 जनवरी को जब उनके ससुराल वालों ने मीरपेट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, तब भी वो उनके साथ था. पुलिस ने तब महिला गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस पूछताछ के दौरान गुरुमूर्ति ने उन्हें बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. उसके शव के टुकड़े कर दिए हैं.
दिल्ली और गुजरात के फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद
बताते चलें कि हैदराबाद पुलिस ने इस केस में तेलंगाना के फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ दिल्ली और गुजरात के एक्सपर्ट्स की भी मदद ले रही है. पुलिस ने तय किया था कि वो दूसरे राज्यों के फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को बुलाएगी, ताकि हैदराबाद में मौका-ए-वारदात यानी कत्ल वाली जगह पहुंच कर खून के धब्बे या लाश को ठिकाने लगाए जाने के दूसरे सबूत खोज सके. हाल के वर्षो में ये पहला ऐसा अनोखा मामला है जब एक संदिग्ध कातिल पुलिस की पकड़ में है, लेकिन सबूत नहीं है.