scorecardresearch
 

'शादी खत्म हो गई...' सुनते ही शख्स ने पूर्व पत्नी को गोलियों से भूना

पूर्व पति ने गुस्‍से में आकर महिला की जान ले ली. फिर खुद के सिर में गोली मार ली. रेबेका एलन और पैट्रिक एलन के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे. महिला को जब गोली मारी गई तो वह इमरजेंसी नंबर पर बात कर रही थी. वह ऑपरेटर को बता रही थी कि उसकी शादी टूट गई है.

Advertisement
X
जब पति ने पत्‍नी को पार्किंग विवाद में गोली मार दी (गेटी/ प्रतीकात्‍मक फोटो)
जब पति ने पत्‍नी को पार्किंग विवाद में गोली मार दी (गेटी/ प्रतीकात्‍मक फोटो)

पूर्व पत्नी के मुंह से यह सुनते ही कि शादी खत्म हो चुकी है, एक शख्स ने महिला को गोलियों से छलनी कर दिया. असल में दोनों में पहले पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद महिला ने इमरजेंसी नंबर पर फोन किया. फोन पर वह बता रही थी कि शादी खत्म हो गई है. यह सुनते ही पूर्व पति तैश में आ गया और उसने महिला पर गोली चला दी. बाद में खुद को भी गोली मार ली. यह घटना अमेरिका की है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, रेबेका एलन (34) और पैट्रिक एलन (33) के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे. रेबेका टेक्‍सास में रहती थीं. एक बार फिर दोनों के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद 27 अक्‍टूबर को पैट्रिक ने पत्‍नी को गोली मार दी. 

रेबेका ने 911 इमरजेंसी नंबर पर फोन किया था. पुलिस ने बताया कि वह इमरजेंसी नंबर पर कह रही थी कि शादी टूट चुकी है. जब वह बात कर ही रही थीं, तभी गोलियां चलने की आवाज आई. बताया जा रहा है कि कपल ने हाल में तलाक लिया था.

गोलियां चलने की आवाज के बाद प्रत्‍यक्षदर्शियों ने 911 इमरजेंसी नंबर पर फोन किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले पैट्रिक ने रेबेका को कई गोलियां मारीं, फिर उसने खुद की भी जीवनलीला समाप्‍त कर ली. 

Advertisement

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्‍होंने देखा कि रेबेका की लाश पार्किंग में पड़ी हुई है. वहीं पैट्रिक भी पार्किंग में पड़ा हुआ था. इस शख्‍स ने अपने सिर में गोली मारी थी. दोनों ही लोगों को पास के अस्‍पताल में ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. 

पहले भी कई बार झगड़ा सुलझाने पहुंची थी पुलिस 
पुलिस ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब दोनों के बीच झगड़ा हुआ हो. इससे पहले भी घरेलू हिंसा को लेकर पुलिस कई बार मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस पब्लिक इनफॉरमेशन अधिकारी ने CBS News को बताया कि पहले जो घटनाएं हुईं, वह इतनी हिंसक नहीं थीं. पहले ज्‍यादातर कॉल आपसी झगड़े को लेकर ही आती थीं. 

हालांकि, दोनों की डेडबॉडी पोस्‍टमार्टम और मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दी गई है. वहीं गोली किसने चलाई और हथियार किसका था, इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. 


 

Advertisement
Advertisement