scorecardresearch
 

पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी महिला, ससुराल वालों पर दर्ज कराया था हत्या का केस

महिला के दो बच्चे हैं और उसका पति विकलांग है. महिला एक साल पहले अपने बच्चे और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ गुजरात भाग गई थी. विकलांग पति अपनी पत्नी को जगह-जगह ढूंढता रहा. लेकिन उसके ससुर ने लावारिस लाश को अपनी बेटी की बताकर पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया.

Advertisement
X
ससुराल वालों ने दामाद के खिलाफ हत्या की झूठी शिकायत दर्ज कराई
ससुराल वालों ने दामाद के खिलाफ हत्या की झूठी शिकायत दर्ज कराई

कानपुर में हैरान कर देने वाली घटना का खुलासा हुआ है. दिव्यांग पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ महिला घर से गुजरात भाग गई थी. करीब एक साल पहले एक लावारिस लाश मिलने पर महिला के परिवारजनों ने उसकी शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की. हत्या का आरोप दामाद पर लगाया और उसे जेल भिजवाने की तैयारी कर दी. 

Advertisement

पुलिस ने लावारिश लाश का डीएनए टेस्ट करवाया और उसकी रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी. दिव्यांग पति अपनी पत्नी को जगह-जगह ढूंढता रहा था. इस बीच अब अचानक उनकी बेटी घर जिंदा लौट आई. मगर, इसकी सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को नहीं दी. 

पुलिस के लेकर पति पहुंचा ससुराल 
अचानक डेढ़ साल बाद महिला के पति मोहम्मद गुलाब को उसकी पत्नी के मायके आने की सूचना मिली. तुरंत ही वो पुलिस के साथ अपने ससुराल पहुंचा. वहां सीमा को जिंदा देखकर हर कोई हैरान रह गया. पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. 

परिवार ने कपड़ों से की थी अज्ञात लाश की शिनाख्त
पुलिस को चकेरी के काशीराम में एक बोरे में महिला की लावारिश लाश मिली थी. सीमा के परिजनों से पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई थी। सीमा की मां ने कपड़ों से शिनाख्त कर कहा था कि यह उसकी बेटी है और दामदा पर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया. 

Advertisement

अब पति चाहता है तलाक 
इस मामले में अब पीड़ित शख्स अपनी पत्नी से तलाक चाहता है. उसने पुलिस से मदद मांगी है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था. पीड़ित गुलाब की पत्नी पहले भी कई बार घर छोड़कर अपने मायके जा चुकी है. हर बार उसे समझाबुझा कर ससुराल लाया गया. पति ने कहा कि अब वह सीमा के साथ नहीं रहना चाहता है. 

इंस्पेक्टर बोले- महिला से हो रही है पूछताछ 
चकेरी इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया, “जिस महिला की हत्या की एफआईआर उसके परिजनों ने कराई थी, वो मायके में जिंदा मिली है. सीमा अपने प्रेमी के साथ गुजरात चली गई थी. उसके वापस लौटने पर उसे मायके से बरामद किया गया है. महिला से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा. यह भी पता किया जा रहा है कि लावारिस लाश किसकी थी.”
 

Advertisement
Advertisement