scorecardresearch
 

दोस्ती, भरोसा और धोखा... वीडियो कॉल पर उतरवाए महिला के कपड़े, और फिर...

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करके महिलाओं से दोस्ती कर उनको ब्लैकमेल करता था. इसके लिए पहले वो महिलाओं का भरोसा जीतता था फिर वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने के लिए कहता था. गिरफ्तार किए गए शख्स ने पूछताछ के दौरान हैरान कर देने वाली बातें कबूल की हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया के जरिए वो महिलाओं से संपर्क करता था. इसके बाद भरोसा जीतकर वीडियो कॉल करता था. इस दौरान अपनी बातों में फंसाकर उनसे कपड़े उतारने को कहता था. इसी दौरान वो वीडियो बना लेता था और ब्लैकमेल करता था.
 
गौरतलब है कि ​12 जनवरी को मध्य जिला दिल्ली निवासी एक महिला ने साइबर क्राइम ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उसने कहा कि बीते साल जुलाई में वो इंस्टाग्राम पर राघव चौहान नाम के लड़के के संपर्क में आई थी. बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और व्हाट्सएप पर भी बात होने लगी. राघव उसे रोजाना मैसेज करता था. इस तरह उसने विश्वास जीत लिया. इसके बाद उसने वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने के लिए कहा. ऐसा करने के बाद उसने वीडियो बना लिया. 

Advertisement

महिला का आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद राघव ने उससे पैसे की मांग की. डर की वजह से उसने 1.25 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद उसने धमकी देकर पैसे की मांग की और कहा कि वो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा. इतना ही नहीं उसने पीड़िता का अर्ध-नग्न वीडियो उसके पति को भी भेजा और 70 हजार रुपये मांगे. यहां भी उसने पैसे न देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान पता चला कि आरोपी करोल बाग इलाके में मौजूद है. टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान सन्नी चौहान उर्फ राघव (25) चौहान निवासी इंदौर के रूप में हुई है. इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने हैरान कर देने वाली बातें कबूल कीं.

Advertisement

बताया कि उसने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाए. इसके बाद कई महिलाओं को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी. फिर मोबाइल नंबर लेकर उन्हें मैसेज किए और विश्वास जीतने के लिए रोजाना वीडियो कॉल करता था. इसी दौरान अपनी बातों में फंसाकर वीडियो बना लेता था और ब्लैकमेल करता था. आरोपी 11वीं तक पढ़ा है. उसकी शादी हो गई है लेकिन पत्नी 2 साल पहले छोड़कर चली गई थी. वर्तमान में वो रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट पर अटेंडेंट है.

 

Advertisement
Advertisement