scorecardresearch
 

कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी लोगों को बनाते थे शिकार, 18 गिरफ्तार

कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और 18 लोगों को गिरफ्तार किया. ये लोग अमेरिकी नागरिकों को माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारी बनकर ठगते थे. पुलिस ने मौके से 32 लैपटॉप, 41 मोबाइल फोन और कई दस्तावेज जब्त किए हैं.

Advertisement
X
(सांकेतिक फोटो)
(सांकेतिक फोटो)

कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. ये लोग अमेरिकी नागरिकों को माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारी बनकर तकनीकी सहायता देने का झांसा देकर ठगते थे.

Advertisement

पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने इको पार्क और बिधाननगर साइबर थाना के साथ मिलकर इस कॉल सेंटर पर छापा मारा. यह कॉल सेंटर एक इमारत के दो ऑफिसों में चल रहा था.

फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 32 लैपटॉप, 41 मोबाइल फोन और कई दस्तावेज जब्त किए. पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपियों द्वारा लेन-देन किस माध्यम से किया गया, यह अभी जांच का विषय है. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि पैसे क्रिप्टोकरेंसी, हवाला या किसी और माध्यम से ट्रांसफर किए गए हैं.

पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनका नेटवर्क कितना बड़ा है. इस फर्जी कॉल सेंटर का मुख्य लक्ष्य अमेरिकी नागरिक थे, जिन्हें यह लोग तकनीकी सहायता का झांसा देकर धोखा देते थे. पुलिस का कहना है कि इन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी जानकारी सामने आ सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement