scorecardresearch
 

UP: तीन जालसाज, 275 फर्जी कंपनियां और करोड़ों का घोटाला, ऐसे हुआ पर्दाफाश

पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है जो फर्जी कंपनियां बना लंबे समय से जालसाजी को अंजाम दे रहे थे. करोड़ों का घोटाला किया गया, लेकिन एजेसियों ने अब सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
पुलिस ने किया बड़े घोटाले का पर्दाफाश
पुलिस ने किया बड़े घोटाले का पर्दाफाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपी का पासपोर्ट किया जब्त, फिर गिरफ्तार
  • कई ठिकानों पर था ऑफिस, हर जगह घोटाला

जीएसटी और डीआरआई ने फर्जी कंपनियां बनाकर फेक इन्वॉयस जारी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस पूरे कांड में 362 करोड़ रुपए कि जीएसटी चोरी सामने आई है. डाटा माइनिंग के उपरांत शक के दायरे में आईं दो कंपनियों के ठिकानों पर अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 200 से अधिक कंपनियों की फाइलें, मोबाइल फोन, डिजिटल सिग्नेचर, डेबिट कार्ड्स, सिम कार्ड्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पेन ड्राइव, ऑफिसों की चाबियां, चेक बुक, रबर की मोहर और कच्चा रिकॉर्ड प्राप्त हुआ.

Advertisement

इसके उपरांत विस्तृत जांच करने पर पता चला कि इस नेटवर्क का समस्त डाटा विदेशों में स्थित सर्वर के माध्यम से क्लाउड में सुरक्षित रहता है  डाटा एनालिसिस और साक्ष्यों से पता चला कि इस नेटवर्क में 275 अस्तित्वहीन कंपनियां हैं जो सिर्फ पेपरों में अस्तित्व में हैं . इन कंपनियों द्वारा कुल 3189 करोड़ों रुपए कि फर्जी बिल जारी किए गए.

दरअसल इन 3 आरोपियों का गिरोह एनसीआर में सभी कंपनियों के नाम पतों पर जालसाजी कर रहा था. जांच में सामने आया है कि 275 फर्जी कंपनियों के दस्तावेजों में सभी पते गाजियाबाद, गौतम बुद्धनगर, दिल्ली के मिले हैं. डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि रेडीमेड गारमेंट का कारोबार कर जालसाज पिछले कई सालों से फर्जी बिल काट रहे हैं.

गिरोह का सरगना टिंकू यादव गाजियाबाद का ही रहने वाला है. गिरोह में शामिल टिंकू यादव फर्जी कंपनियों को तैयार करने का काम करता है. डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि लोगों से फर्जीवाड़ा करके उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड ले लेता था और उनका प्रयोग करके फर्जी कंपनियां बनाता था. टिंकू यादव के बयान और जांच मे सामने आए तथ्यों के आधार पर इस गिरोह के मास्टरमाइंड विपिन कुमार गुप्ता और योगेश मित्तल को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

डीआरआई के अधिकारियों की माने तो गैंग का दूसरा आरोपी विपिन कुमार गुप्ता दुबई से जीएसटी के फर्जीवाड़े का गिरोह ऑपरेट करता था. कुछ दिन पहले ही ये दुबई से गाजियाबाद लौट कर आए था.  पुलिस ने उसका पासपोर्ट सीज़ कर दिया था. वो भागना चाहता था लेकिन वह मजबूर था. उसके पास पासपोर्ट नहीं था. जिसकी खबर जीएसटी अधिकारियों को हो चुकी थी और विपिन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. डीआरआई के मुताबिक विपिन कुमार गुप्ता और योगेश मित्तल पहले भी डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इन दोनों के खिलाफ ईडी भी जांच कर रही है. डीआरआई अधिकारियों का कहना है कि यह सीरियल ऑफेंडर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement