नवी मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि एक व्यक्ति से 13 लाख रुपये लूटने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित शख्स सोने के बिस्किट बेचने के लिए खड़ा था तभी कुछ फर्जी पुलिसकर्मी पहुंचे और किडनैप कर लूटपाट कर ली.
शिकायतकर्ता जौहरी बुधवार को खारघर में अपने दोस्तों के साथ सोने के बिस्कुट बेचने के लिए खड़ा था, तभी आरोपी मौके पर पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसका अपहरण कर लिया.
खारघर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, "उन्होंने शिकायतकर्ता से 13 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और पांचों आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं."
यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से करते थे ठगी, मुंबई पुलिस ने जयपुर से पकड़े दो आरोपी
सूरत में हुई थी ठगी
आपको बता दें कि बीते अप्रैल में इसी तरह फर्जी पुलिसकर्मी बनकर गुजरात के सूरत में भी ठगी का एक मामला सामने आया था. सूरत पुलिस ने हेतल पटेल नामक महिला को गिरफ्तार किया था. वह फर्जी डिप्टी कलेक्टर बनकर सूरत महानगरपालिका में सफाई कर्मचारी की नौकरी दिलवाने के बहाने एक शख्स से एक लाख चालीस हजार रुपये की ठगी की थी.
इतना ही नहीं उसे नकली कॉल लेटर और नकली ट्रेनिंग लेटर भी बनाकर दिया था. आरोपी महिला और उसके साथी के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है.