scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: शादीशुदा प्रेमिका को मरा दिखाने के लिए झोला छाप ने बुजुर्ग महिला को जला डाला

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक झोला छाप डॉक्टर ने 90 साल की बुजुर्ग महिला को इसलिए मार डाला, क्योंकि वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका को मरा साबित करना चाहता था. डॉक्टर ने ना सिर्फ बुजुर्ग महिला की हत्या की, बल्कि उसकी लाश को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
X
डॉक्टर उमेश साहू और उसकी प्रेमिका सुप्रिया यादव को जेल भेज दिया गया है.
डॉक्टर उमेश साहू और उसकी प्रेमिका सुप्रिया यादव को जेल भेज दिया गया है.

नब्बे साल की एक बुजुर्ग महिला इलाज कराने डॉक्टर के क्लिनिक पर पहुंची. उसे भरोसा था कि डॉक्टर की दवाइयों से वह ठीक हो जाएगी. लेकिन डॉक्टर ने पहले उसे बेहोशी की दवा दी और फिर तकिये से मुंह दबाकर उसका कत्ल कर दिया. हैरान करने वाला यह मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर का है. इस मर्डर मिस्ट्री की असल वजह शादीशुदा महिला और झोला छाप डॉक्टर का प्रेम संबंध है. 

Advertisement

दरअसल, दुर्ग शहर के गिरधारी नगर इलाके में रहने वाले भूपेंद्र यादव के घर से 15-16 अगस्त की दरमियानी रात को जली हुई महिला की लाश मिली. इसकी सूचना तत्काल मोहननगर थानाक्षेत्र की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज भेजकर जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को पता चला की भूपेंद्र की पत्नी सुप्रिया यादव घर पर नहीं है. छानबीन करने पर पता चला कि वह किसी को बताए बिना ही अपने मायके चली गई है.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की

सुप्रिया के मायके जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम सीधे वहां पहुंच गई. सुप्रिया से जब पूछताछ शुरू हुई तो काफी देर तक वह पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन सख्ती से सवाल-जवाब करने पर वह टूट गई और अपने ससुराल में मिली लाश के पीछे का राज खोलकर वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया. सुप्रिया ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी उमेश साहू और उसके दोस्त प्रदीप जंघेल के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement

शादी से पहले भी था दोनों का रिश्ता

पूछताछ में सुप्रिया ने बताया कि उसका 70  किलोमीटर दूर गंडई में रहने वाले झोला छाप डॉक्टर उमेश साहू से प्रेम संबंध है. यह रिश्ता उसकी शादी होने से पहले भी था. लेकिन इसके बाद भी उसकी भूपेंद्र से शादी हो गई. सुप्रिया की शादी के बाद उमेश ने भी शादी कर ली. लेकिन दोनों के बीच प्रेम संबंध जारी रहा. लंबे समय तक चले प्रेम-प्रसंग के बाद सुप्रिया ने उमेश से कहा कि वह अब ससुराल में नहीं रहना चाहती है. उमेश उसे यहां से कहीं लेकर चला जाए. इसके बाद दोनों ने मिलकर सुप्रिया की मौत की झूठी कहानी रच डाली.

अमेरिका

फ्रीजर में छिपाकर रखी थी लाश

सुप्रिया के साथ बनाए गए प्लान को अंजाम देने के लिए उमेश को एक महिला की तलाश थी, जिसकी हत्या कर वह उसकी लाश को सुप्रिया के घर पर फेंक सके. इस दौरान 90 साल की एक बुजुर्ग महिला उमेश साहू के क्लिनिक पर पहुंची. बेहोश करने के बाद उमेश ने तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. पहले उसने महिला की लाश फ्रीजर में रखी और फिर अपनी होंडा अमेज कार में दोस्त प्रदीप जंघले के साथ लाश लेकर देर रात सुप्रिया के घर पहुंच गया.

Advertisement

धोखा देने के लिए रचा ये षड्यंत्र

सुप्रिया के घर के पास एक स्टोर रूम है, जिसमें गोबर के कंडे और लकड़ियां रखीं रहती हैं. उमेश, प्रदीप और सुप्रिया ने बुजुर्ग महिला की लाश उस स्टोर रूम में रखकर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़का और रात के समय ही आग लगा दी. सुप्रिया ने अपनी पायल, चूड़ी और बिछिया भी बुजुर्ग महिला की लाश के पास फेंक दीं. ताकि ससुराल वालों को स्टोर में जली लाश सुप्रिया की ही लगे. 

सुप्रिया को आने लगी बच्चों की याद

वारदात को अंजाम देने के बाद सुप्रिया अपने प्रेमी उमेश के साथ उसके मेडिकल स्टोर गंडई आ गई और रात वहीं काटी. लेकिन इसके अगले दिन ही उसे अपने बच्चों की याद आने लगी. सुप्रिया, उमेश से घर जाने की जिद करने लगी. उमेश ने उसे उसके ससुराल के पास छोड़ दिया और वहां से फरार हो गया. यहां से सुप्रिया अपने मायके चली गई. 

क्राइम पेट्रोल देखकर की वारदात

वारदात को अंजाम देने के बाद से उमेश लगातार जगह बदलकर पुलिस से भाग रहा था. हालांकि, कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने उमेश को गंडई के पास से गिरफ्तार कर लिया. उमेश ने बताया कि उसका और सुप्रिया का प्रेम प्रसंग है. सुप्रिया ने जब उससे कहा कि वह अपने ससुराल में नहीं रहना चाहती तो उसने यह पूरा प्लायन बनाया. दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि आरोपियों ने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर पूरी वारदात को अंजाम दिया. तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement