scorecardresearch
 

'नक्सली' बन गांव पर किया हमला और घर को लूटने लगे, ओडिशा में 4 गिरफ्तार

पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मकापति गांव में छह हथियारबंद लोग एक घर में घुस गए, जिसमें राशन की एक दुकान भी है. लुटेरों ने यहां पर नकदी, सोने के गहने और किराने का सामान लूट लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस को आरोपियों के पास से गहने, कैश, हथियार मिले
  • बंदूक और तलवार लिए लोगों ने खुद को माओवादी बताया
  • दरिंगबाड़ी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया

ओडिशा के कंधमाल जिले में छह लोगों ने खुद को माओवादी बताकर दो घरों में कथित तौर पर लूटपाट की. पुलिस ने लूटपाट में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस को इनके पास से गहने, कैश और हथियार भी मिले हैं.

Advertisement

पुलिस ने बुधवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मकापति गांव में छह हथियारबंद लोग एक घर में घुस गए, जिसमें राशन की एक दुकान भी है. लुटेरों ने यहां पर नकदी, सोने के गहने और किराने का सामान लूट लिया.

पुलिस ने कहा कि बंदूक और तलवार लिए हुए लोगों ने खुद को माओवादी बताया और पास के टेपरी गांव में एक अन्य घर को भी लूट लिया.

उन्होंने बताया कि ये घटनाएं पिछले हफ्ते शुक्रवार रात की हैं और उनमें से चार को मंगलवार को दरिंगबाड़ी पुलिस थाने के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी क्लिक करें --- गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई मामले में ट्विटर पर FIR दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

बल्लीगुडा सबडिविजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मोनोज पुजारी ने बताया कि उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया गया. उन्होंने बताया कि उनके पास से एक देशी बंदूक, तीन तलवारें और इतने ही चाकू बरामद किए गए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से मोबाइल, 50,000 रुपये के कीमत के सोने के गहने लगभग और 10,500 रुपये नकद बरामद किए गए. अधिकारी ने बताया कि अन्य दो संदिग्धों की तलाश की जा रही है.


 

Advertisement
Advertisement