scorecardresearch
 

Delhi: नकली पुलिसकर्मी बनकर लूटे 35 लाख रुपये, गाड़ी चेकिंग का बहाना बनाकर दिया वारदात को अंजाम

दिल्ली से एक लूट की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ट्रेडिंग फर्म कर्मचारी से 35 लाख रुपये लूट लिए गए. पुलिस का कहना है कि ऐसी वारदातों को ईरानी गैंग अंजाम देता है.  यह गैंग खासकर करोल बाग जैसे इलाके में सक्रिय रहता है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिसकर्मी बताकर कर्मचारी ली तलाशी
  • पुलिस को ईरानी गैंग के सदस्यों पर शक

दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव इलाके में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर चार बदमाशों ने ट्रेडिंग फर्म के कर्मचारी से 35 लाख रुपये लूटे. पुलिस ने  FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बाली निवासी ज्योति प्रकाश अपनी ट्रेडिंग फर्म में 15 साल से काम कर रहे हैं. फर्म के मालिक विनोद अग्रवाल ने उन्हें कूचा महाजनी इलाके से कलेक्शन कर पश्चिम विहार में मनीष गोयल के पास पहुंचाने को कहा था.

Advertisement

ज्योति प्रकाश और एक और कर्मचारी बुधवार को चांदनी चौक इलाके में अलग-अलग जगहों से 35 लाख रुपये लेकर लोधी चौक के पास पहुंचे थे.  तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनसे चेकिंग करने लगे. इसी दौरान उनका एक साथी रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. आमतौर पर ऐसी वारदातों को ईरानी गैंग अंजाम देता है. यह गैंग खासकर करोल बाग जैसे इलाके में सक्रिय रहता है. जहां पर व्यापारियों का बड़े पैमाने पर पैसे का लेनदेन होता है. हाल ही में ही ईरानी गैंग ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया है.  पुलिस इस गैंग की तलाश में छापेमारी कर रही है. 

पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. पुलिस को इस गैंग के सदस्यों की लंबे समय से तलाश है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement