scorecardresearch
 

'मैं पुलिस वाला हूं, सलामती चाहती हो तो आकर मिलो...' फिर शख्स ने किया रेप

सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाले एक शख्स को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने डेटिंग ऐप पर लड़की से दोस्‍ती की थी. खुद को पुलिस के तौर पर पेश किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी ड्रग्‍स लेने के आरोप में कार्रवाई हुई थी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में बू नाम का शख्‍स (Thailand Police)
पुलिस की गिरफ्त में बू नाम का शख्‍स (Thailand Police)

डेटिंग ऐप पर खुद को पुलिस वाला बताकर एक शख्स ने 20 साल की लड़की से दोस्‍ती की और फिर उसका रेप किया. आरोपी ने एक घर में लड़की को दो दिन तक कैद रखकर रेप किया. इस दौरान आरोपी ने लड़की के साथ मारपीट भी की. आरोपी एक कंपनी में गार्ड के तौर पर काम कर रहा था. यह मामला थाइलैंड का है.

Advertisement

लड़की से वीरापट उर्फ बू नाम के इस शख्‍स की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी. बू ने लड़की को बताया कि वह पुलिस के तौर पर 'प्राचीन बरी प्रोविंस' में तैनात है. लड़की को भी उस पर शक नहीं हुआ क्‍योंकि उसने फेसबुक पर पुलिस यूनिफॉर्म में कई फोटो डाल रखी थी. इन फोटोज में वह पुलिस की आईडी, हथियार और हथकड़ी के साथ नजर आ रहा था.

thethaiger की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के पास पहुंचकर लड़की ने आपबीती सुनाई. बू की लड़की से मुलाकात 23 अगस्‍त को रात में हुई थी. वह लड़की को अपने दोस्‍त के यहां ले गया. फिर 25 अगस्‍त को बू, लड़की को अपने घर बाइक से लेकर आया.

26 अगस्‍त को फिर से वह लड़की को अपने दोस्‍त के घर ले गया. यहां आकर लड़की ने कहा कि वापस अपने घर जाना चाहती है. इस पर बू गुस्‍से में आ गया. उसने लड़की को मारा, उसका गला दबाने की कोशिश की.

Advertisement

इसके बाद किसी तरह लड़की वहां से बचकर निकली. उसने बू से कोई संपर्क नहीं किया. लेकिन बू ने धमकी भरा मैसेज किया और लिखा कि अगर वह उससे आकर नहीं मिली तो वह उसके घर आ जाएगा और उसकी पिटाई करेगा.

वहीं, बू ने यह भी धमकी दी कि वह पुलिसवाला है. अगर वह (लड़की) अपने परिवार की सलामती चाहती है तो उससे आकर मिले. इसके बाद शनिवार को फिर से लड़की बू से मिलने पहुंची.

लड़की को लगा कि बू उसे जाने देगा, लेकिन बू ने उसे नहीं जाने दिया. लड़की ने आंटी को मदद के लिए बुलाया. लेकिन बू ने लड़की के मैसेज पढ़ लिए और उसके चेहरे पर मुक्‍का जड़ दिया.

इसके बाद बू ने लड़की को बंदी बनाकर दो दिन तक रेप किया. इस दौरान बू के घर के नीचे फ्लोर में रहने वाले लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लड़की को आजाद कराया. 

पुलिस ने बू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसका यूरिन टेस्‍ट करवाया. जांच रिपोर्ट में सामने आया कि उसने ड्रग लिया था. इसके बाद जब उसकी आपराधिक कुंडली खंगाली गई तो पता चला कि वह पहले भी ड्रग लेने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है.

Advertisement

अब बू पर ड्रग लेने, अवैध तौर पर बंदी बनाने, रेप, मारपीट को लेकर केस दर्ज किये गए हैं. पुलिस की जांच में सामने आया कि बू, सिक्‍योरिटी गार्ड के तौर पर एक कंपनी में काम करता था.

 

Advertisement
Advertisement