scorecardresearch
 

राजस्थान: दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा था फर्जी परीक्षार्थी, ऐसे हुआ गिरफ्तार

बाड़मेर में एक फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने आया था. पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

Advertisement
X
फर्जी परीक्षार्थी हुआ गिरफ्तार. (सांकेतिक तस्वीर)
फर्जी परीक्षार्थी हुआ गिरफ्तार. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोस्त की जगह दे रहा था परीक्षा
  • पहचान पत्र में तस्वीर नहीं हुई मैच
  • विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को सौंपा

राजस्थान में फर्जी परीक्षार्थियों की धर-पकड़ जारी है. बाड़मेर जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक फर्जी परीक्षार्थी अपने दोस्त की जगह परीक्षा भवन में बैठकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा दे रहा था.

Advertisement

12वीं के छात्र ने अपनी जगह, दोस्त को एग्जाम देने के लिए बैठा दिया. जब ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को इस संबंध में शक हुआ तो उन्होंने छात्र से पहचानपत्र मांगा. छात्र और फर्जी परीक्षार्थी की तस्वीरें मैच नहीं हुईं, ऐसे में उसे एग्जाम देने से रोका गया. शिक्षकों ने प्रधानाचार्य को बुलाया, जिसके बाद जांच की गई. पूछताछ में सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

बताया जा रहा है कि जो फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है, वह बहुत काबिल स्टूडेंट है. दोस्त को पास कराने की मंशा से वह परीक्षा में बैठा था. एमबीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा कि गुरुवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी. इसी परीक्षा में एक छात्र की जगह, फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है.

Advertisement

पोर्न देख रहा था छात्र, फर्जी साइबर पुलिस ने पिता के खाते से 20 हजार ट्रांसफर करवा लिए 

पहचान पत्र से पकड़ा गया फर्जी छात्र

प्रधानाचार्च ने कहा कि छात्र जो प्रवेश पत्र लेकर आया था, उससे यहां मौजूद फोटो मैच नहीं हो पा रही थी. इसी वजह से छात्र से कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद उसने खुद खुलासा किया. स्कूल प्रबंधन ने पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. आईपीसी की धारा 419 के तहत केस दर्ज हुआ है. फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. 

राजस्थान में लगातार सामने आ रहे ऐसे केस

बीते कुछ वर्षों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन 12वीं की परीक्षा में भी ऐसे मामले का सामना आना, हैरान करने वाला है. 
 

 

Advertisement
Advertisement