उत्तर प्रदेश के ललितपुर में भाई-बहन ने एक साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की. इसकी वजह से दोनों की हालत बिगड़ गई. परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने भाई की हालत गंभीर होने की वजह से झांसी मेडिकल रेफर कर दिया गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
मामला सदर कोतवाली अंतर्गत नेहरू नगर मोहल्ले का है. यहां के रहने वाले रामचरन की बहन भागनदेवी और उसके छोटे भाई पर एक महिला ने रेप का केस दर्ज कराया था. इस झूठे केस से भाई-बहन परेशान रहने लगे थे. इसी बीच एक डॉक्टर ने दोनों के बीच मध्यस्थता कराने की कोशिश की.
20 लाख रुपए की फिर कर रहे थे मांग
फिर डॉक्टर और महिला ने मिलकर भाई-बहन को ब्लैकमेल करने लगे और लाखों रुपए वसूल कर लिए. यह रकम देने का बाद फिर से डॉक्टर और महिला ने बीस लाख रुपए और मांग कर दी. इससे परेशान होकर ही भाई-बहन ने जहर खा लिया. वहीं, पीड़ित भाई-बहन का आरोप है कि उनसे अब तक ब्लैकमेलिंग करके 15 लाख रुपए वसूले गए हैं.
मामले में ललितपुर के SP गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया, "एक प्रकरण सामने आया है, जिसमें एक महिला का युवक से प्रेम प्रसंग था. इसके बाद महिला ने युवक पर रेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया. इसके बाद ब्लैकमेलिंग के नाम पर पैसे लेने की बात भी सामने आ रही है. इससे परेशान होकर युवक ने जहर खा लिया. इस मामले में महिला और उसके साथी डॉक्टर पर मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है और जेल भेज दिया गया है."