कोलकाता के दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां के एक अपार्टमेंट से फांसी के फंदे पर 3 लटकती हुई लाशें मिली हैं. तीनों मृतक एक ही परिवार के थे. राजपुर सोनारपुर नगर पालिका पार्क 84 के बहुमंजिला फ्लैट से बरामद तीनों मृतकों की पहचान 75 वर्षीय स्वपन मैत्रा, उनकी 68 वर्षीय पत्नी अपर्णा मैत्रा और उनके 39 वर्षीय बेटे सुमन राज मैत्रा के रूप में की गई है.
पड़ोसियों ने बताया कि सभी लोग बहुत मिलनसार थे. पिछले कुछ दिनों से उनमें से कोई भी नजर नहीं आ रहा था. बुधवार सुबह आस-पास के फ्लैट में रहने वालों को बदबू आई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद नरेंद्रपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
दरवाजा खोलकर जब पुलिस की टीम घर में दाखिल हुई, तो फंदे से लटके तीन शव दिखे. पुलिस ने तीनों शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अब जांच कर रही है कि तीनों की मौतें कैसे हुईं और क्या इन तीनों मौतों के पीछे कोई साजिश तो नहीं थी.
हालांकि, शुरुआती जांच के बाद पुलिस को लग रहा है कि परिवार के तीनों लोगों ने आत्महत्या की है. नरेंद्रपुर थाने की पुलिस इस घटना का सही कारण तलाश करने में जुटी है. पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि सुमन कुछ दिन पहले फेसबुक पर लाइव आया था.
उस दौरान उसने कहा था कि वह काफी दबाव में है और उसे फंसाया जा रहा है. सुमन ने कहा कि उसके पास बात करने के लिए कोई नहीं था क्योंकि उसका कोई दोस्त नहीं है. उसने आगे कहा था कि उसे खुद ही कोई फैसला करना होगा.
इनपुट- प्रसोनजीत साहा