scorecardresearch
 

भोपाल: सोते समय टाइल्स कटर से काटा बेटे-बेटी का गला, फिर पति-पत्नी ने पी लिया जहर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है जहां माता-पिता ने अपने बच्चों की हत्या की कोशिश के बाद आत्महत्या करने के इरादे से ज़हर पी लिया. इस घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि मां और बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्थ‍िक स्थ‍ित‍ि की वजह से पर‍िवार के चार लोगों ने की सुसाइड की कोश‍िश
  • पत‍ि और बेटे की मौत, पत्नी और बेटी हॉस्प‍िटल में
  • मध्य प्रदेश के भोपाल में हुई ये दर्दनाक घटना

एमपी के भोपाल में एक परिवार में दर्दनाक हादसा हुआ जहांं एक प‍िता ने 16 साल के बेटे और 14 साल की बेटी का टाइल्स कटर से गला काट द‍िया और फ‍िर पत‍ि-पत्नी ने जहर पी ल‍िया. रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर पति-पत्नी ने ये कदम उठाया है. 

Advertisement

इस घटना में बेटे और पति की मौत हो गई जबकि बेटी और पत्नी का इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, मृतक सिविल इंजीनियर काफी दिनों से बेरोजगार थे और आर्थिक तंगी से परेशान होकर कदम उठाया है. मिसरोद थाना क्षेत्र के सहारा स्टेट का यह मामला है. मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार, रवि ठाकरे (55) पुत्र लक्ष्मण राव ठाकरे परिवार समेत 102 मल्टी सहारा एस्टेट में रहते थे. परिवार में पत्नी रंजना ठाकरे (50) , बेटा चिराग ठाकरे (16) और बेटी गुंजन ठाकरे (14) है.

जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे तक घर का कोई सदस्य नहीं उठा. इस पर पड़ोसियों को शंका हुई. उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो दंग रह गए. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.  

पुलिस ने चारों को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने रवि और उनके बेटे चिराग को मृत घोषित कर दिया. वहीं पत्नी रंजना और बेटी गुंजन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पत्नी रंजना ने पुलिस को दिए बयान में घटना के पीछे आर्थिक स्थिति और अवसाद को वजह बताया है. 

Advertisement

टाइल्स काटने के कटर से बेटे-बेटी का काटा गला   

मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा ने बताया कि रवि ठाकरे सिविल इंजीनियर हैं, सहारा सिटी में रहते हैं. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे थे. रात को 2 बजे के करीब सोते समय टाइल्स काटने के कटर से उन्होंने बेटे चिराग का गला काटा. इन लोगों ने बच्ची का भी गला काटना चाहा लेकिन उस समय कटर चलना बंद हो गया था. इसके बाद दोनों ने जहर पी लिया. बच्चे और बच्चे की मां को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवा दिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने सुसाइड किया है. घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने आर्थिक तंगी का उल्लेख किया गया है.

आर्थिक स्थिति खराब हुई तो घरेलू झगड़े बढ़े 

एडिशनल एसपी राजेश भदौरिया ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि पेशे से सिविल इंजीनियर रवि ठाकरे मिसरोद थाना क्षेत्र में पत्नी रंजना ठाकरे, बेटे चिराग और बेटी गुंजन के साथ रहते थे. पिछले कुछ समय से रवि ठाकरे नौकरी चली जाने की वजह से परेशान थे जबकि उनकी पत्नी का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था.

पत्नी घर से ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बेचने का काम करती थी लेकिन कुछ समय से वो काम भी बंद था. परिवार की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही थी जिससे घरेलू झगड़े भी बढ़ते जा रहे थे. इससे परेशान रवि ने पहले कटर से बेटे चिराग और बेटी गुंजन का गला रेता और उसके बाद रवि और उसकी पत्नी रंजना ने जहर खा लिया. इसके बाद रंजना ने खुद पड़ोस में रहने वाले एक शख्स को इसकी जानकारी दी जिसने पुलिस को कॉल किया. जब पुलिस घर पहुंची तो वहां पूरा परिवार बेहोशी की हालत में मिला. उनके पास ही ज़हर की बोतल और खून से सना ब्लेड कटर पड़ा हुआ था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement