scorecardresearch
 

मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने 7 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा

डीसी डिजाइन के संस्थापक और मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 29 दिसंबर के दिन गिरफ्तार किया था. दिलीप छाबड़िया को पैसों की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिलीप छाबड़िया कार डिजाइनिंग में सबसे बड़े भारतीय नाम रहे हैं
  • पैसे की धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने किया है गिरफ्तार
  • जेम्स बॉन्ड की कार को किया था डिजाइन

मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया आगे भी पुलिस हिरासत में रहेंगे. कोर्ट ने छाबड़िया को 7 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने की अनुमति दे दी है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांचे ने कोर्ट से कहा कि ये एक अंतर्राज्यीय गिरोह है इसलिए छाबड़िया को अभी आगे भी हिरासत में रखना बहुत जरूरी है.

Advertisement

आपको बता दें कि डीसी डिजाइन के संस्थापक और मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 29 दिसंबर के दिन गिरफ्तार कर लिया था. दिलीप छाबड़िया को पैसों की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. खबरों के मुताबिक, दिलीप छाबड़िया की एक लग्जरी कार भी जब्त की गई है.

देखें- आजतक LIVE TV

दरअसल छाबड़िया उस दौर के कार डिजाइनर हैं जब भारत में कार डिजाइन करना या उसके बारे में कोई सोचता भी नहीं था. भारत में कार डिजाइनिंग का इतिहास दिलीप छाबड़िया यानी डीसी से ही शुरू होता है. दिलीप छाबड़िया को जेम्स बॉन्ड की एस्टन मॉर्टिन डीबी-8 से लेकर भारत की पहली स्पोर्ट्स कार की डिजाइन करने का श्रेय जाता है. गजब की बात ये है कि शुरुआत में उन्होंने कभी भी कार डिजाइनिंग के बारे में नहीं सोचा था. उन्होंने अपनी डिग्री भी कॉमर्स में ली थी. लेकिन उनकी नजर एक दिन एक ऑटोमोबाइल मैगजीन पर पड़ी, जिसमें कार डिजाइनिंग के कोर्स के बारे में लिखा हुआ था. फिर क्या था, दिलीप छाबड़िया, अमेरिका के पासाडेना स्थित आर्ट सेंटर कॉलेज ऑफ डिजाइन में पढ़ाई करने के लिए पहुंच गए. उसके बाद तो वे दशकों तक कार डिजाइनिंग के क्षेत्र में छाए रहे.

Advertisement
Advertisement