फरीदाबाद के निकिता मर्डर केस में क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है. एसआईटी की टीम आज दोनों आरोपियों तौसीफ और रेहान को लेकर जांच के लिए निकली है. पुलिस के दोनों की 2 दिन की रिमांड है. इस बीच तौसीफ के परिजनों ने घटना पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है.
हत्यारोपी तौसीफ के चाचा और बसपा से चुनाव लड़ चुके जावेद खान ने कहा कि इस पूरे मामले में ओछी राजनीति हो रही है. हमारे परिवार में एमपी, विधायक और मंत्री रहे हैं. सर्व समाज के सहयोग से हमें यह सम्मान मिला है. हमने अपने बच्चों को धर्मपरिवर्तन और लव जिहाद जैसी शिक्षा नहीं देते है. तौसीफ और निकिता दोनों 7वीं क्लास से साथ पढ़ते आ रहे थे.
हत्यारोपी तौसीफ के चाचा जावेद खान ने कहा कि दोनों परिवारों में आपसी प्रेम भाव था. 2018 में तौसीफ के खिलाफ दर्ज मामले में जावेद खान ने कहा कि मामला बड़ा नहीं था, तभी निकिता के परिजनों ने तौसीफ को माफ किया था. बता दें, जावेद खान सोहना विधानसभा से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.
इस बीच केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने निकिता के परिजनों से मुलाकात की. निकिता के मामा एदल सिंह ने कहा कि आज हम से मिलने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और एसआईटी टीम के सदस्य आए थे. भरोसा दिलाया गया कि उनके साथ न्याय होगा और वह उनके साथ खड़े हैं. परिवार ने आर्थिक मदद और निकिता के भाई की सरकारी नौकरी की मांग की है.
इस पूरे मामले पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि घटना में कांग्रेस के नेताओं का दबाव है. मैं प्रदेश की लड़कियों को सिसक-सिसक के मरने नहीं दूंगा. एसआईटी का गठन हुआ , जो 2018 से मामले की जांच करेगी. लव जिहाद, अपहरण जैसे सभी मामले पुर्नजीवित हो सकते हैं. किसी भी हालत में किसी को बख्शेंगे नहीं.