scorecardresearch
 

निकिता मर्डर केसः फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल की मांग, पुलिस ने कोर्ट को लिखा पत्र

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड में एसआईटी ने चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट दायर किए जाने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने जिला अदालत को पत्र लिखा है.

Advertisement
X
निकिता तोमर हत्याकांड में चार्जशीट दायर (फाइल फोटो-PTI)
निकिता तोमर हत्याकांड में चार्जशीट दायर (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निकिता तोमर हत्याकांड की चार्जशीट दायर
  • फरीदाबाद पुलिस ने अदालत को लिखा पत्र
  • पीड़ित परिवार को न्याय के लिए किया अनुरोध

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड में एसआईटी ने चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट दायर किए जाने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने जिला अदालत को पत्र लिखा है.

Advertisement

पुलिस ने अदालत से मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए लेटर लिख कर केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का आग्रह किया है. फरीदाबाद पुलिस ने अदालत से कहा कि ये महिला के खिलाफ एक बेहद संगीन अपराध है. ठीक कॉलेज के बाहर हत्याकांड को अंजाम दिया गया. पुलिस की दलील है कि लोगों में विश्वास बहाल करने करने, अपराधियों में डर पैदा करने, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए फ़ास्ट ट्रैक में ट्रायल जरूरी है.

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड में एसआईटी ने चार्जशीट दायर कर दी है. इस केस की जांच के लिए एक एसआईटी बनाई गई थी, जिसने 11 दिन में चार्जशीट फाइल कर दी. एसआईटी ने शुक्रवार की दोपहर करीब 1:00 बजे  फरीदाबाद जिला अदालत के सुविधा केंद्र में  700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को करीब 700 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी. इसमें 60 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. एसआईटी ने चार्जशीट को 11 दिनों में तैयार किया है. चार्जशीट में डिजिटल फॉरेंसिक और मेटेरियल एविडेंस को शामिल किया गया है ताकि जांच पुख्ता रहे.

 

Advertisement
Advertisement