scorecardresearch
 

नोएडा: प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे किसान, हिरासत में ले गई पुलिस

अब उन्हीं गिरफ्तार हुए किसानों की रिहाई के लिए उनके साथी प्राधिकरण दफ्तर के घेराव करने जा रहे थे. वे बड़ी संख्या में निकल भी लिए थे. लेकिन शायद पुलिस को इस प्रदर्शन की भनक पहले से थी. ऐसे में उनकी तरफ से सारी तैयारी पहले ही कर ली गई थी और किसानों को नोएडा सेक्टर 5 स्थित हरौला चौक से आगे जाने का मौका नहीं मिला.

Advertisement
X
हिरासत में लिए गए किसान ( सांकेतिक फोटो-पीटीआई)
हिरासत में लिए गए किसान ( सांकेतिक फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिरासत में लिए गए किसान
  • बस में बैठा ले गई यूपी पुलिस
  • प्राधिकरण दफ्तर का घेराव करने जा रहे थे किसान

देश में अभी कई राज्यों में किसानों का विरोध प्रदर्शन काफी तेज होता जा रहा है. मांगे सभी की अलग जरूर हैं,लेकिन प्रशासन के खिलाफ नाराजगी, पुलिस के खिलाफ उनका गुस्सा एक समान दिखाई पड़ रहा है. अब नोएडा सेक्टर 5 स्थित हरौला चौक से विरोध कर रहे कई किसानों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

हिरासत में लिए गए किसान

दरअसल बीते 1 सितंबर को नोएडा के 81 गांव के सैकड़ों किसान प्राधिकरण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे थे. उस समय उनकी तरफ से मांग की गई थी कि प्राधिकरण उनके घरों का अधिग्रहण ना करे, वहीं ये भी कहा गया था कि प्रशासन द्वारा जिस कॉमर्शियल एक्टिविटी को बंद कर दिया गया था, उसे फिर चालू किया जाए. लेकिन उस समय विरोध कर रहे किसानों की पुलिस संग नोक-झोंक हो गई थी जिस वजह से कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने कैसे की कार्रवाई?

अब उन्हीं गिरफ्तार हुए किसानों की रिहाई के लिए उनके साथी प्राधिकरण दफ्तर का घेराव करने जा रहे थे. वे बड़ी संख्या में निकल भी लिए थे. लेकिन शायद पुलिस को इस प्रदर्शन की भनक पहले से थी. ऐसे में उनकी तरफ से सारी तैयारी पहले ही कर ली गई थी और किसानों को नोएडा सेक्टर 5 स्थित हरौला चौक से आगे जाने का मौका नहीं मिला. वहीं जब वहां से भी किसान नहीं हटे तो पुलिस ने सभी को बस में भर हिरासत में ले लिया.

Advertisement

विवाद क्या है?

वहीं विरोध कर रहे किसानों ने बताया कि हमारी मुख्य 4 मांग हैं- हमारे घरों पर प्राधिकरण अधिग्रहण ना करें, हमारे क्षेत्रों में कॉमर्शियल एक्टिविटी बंद कर दी गई है उसे चालू किया जाए और हमारे जो साथी जेल गए हैं उन्हें तुरंत रिहा किया जाए. वैसे जिस विरोध प्रदर्शन को किसान शुक्रवार को धार दे रहे थे, उसकी चेतावनी तो कई दिन पहले ही जारी कर दी गई थी.

किसानों ने दी थी चेतावनी

किसान नेता सुखबीर पहलवान ने शुक्रवार को कहा कि नोएडा प्राधिकरण किसानों की बात नहीं सुन रहा है. अनेक समस्याएं हैं, जिनका कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी लगातार उनकी मांगों को नजरअंदाज करते आ रहे हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर 1 सितंबर से प्राधिकरण पर प्रदर्शन करेंगे, जिसमें हजारों किसान हिस्सा लेंगे. अब वो प्रदर्शन हुआ भी लेकिन उसके कामयाब होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

Advertisement
Advertisement