scorecardresearch
 

दिल्ली: लाल किला हिंसा में चार्जशीट दायर, पुलिस बोली- नया प्रोटेस्ट साइट बनाने की थी साजिश

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, लाल किले में सोची समझी साजिश के तहत किसान मार्च दाखिल हुआ था, मकसद था लाल किले पर कब्जा करके लाल किले को नया प्रोटेस्ट साइट बनाना.

Advertisement
X
26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर जमकर हिंसा हुई थी (फाइल फोटो-PTI)
26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर जमकर हिंसा हुई थी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोर्ट में दायर की गई चार्जशीट
  • पुलिस ने लगाया साजिश का आरोप

दिल्ली के लाल किले पर 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस के मुताबिक, लाल किले पर कब्जा करके नया किसान प्रोटेस्ट साइट बनाने की साजिश थी. चार्जशीट में दावा किया गया है कि लाल किले पर हुई हिंसा सब सोची समझी साजिश का हिस्सा था.

Advertisement

बता दें कि किसान प्रोटेस्ट रैली के दौरान 26 जनवरी को दिल्ली के कई इलाकों में खासकर लाल किले में जमकर हिंसा हुई थी. लाल किले के प्राचीर पर तिरंगा का अपमान भी किया गया था और उसकी जगह निशान साहब और किसान झंडा फहराया गया था. इस मामले में कई लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चौंकाने वाला खुलासा किया है. चार्जशीट के मुताबिक, लाल किले में सोची समझी साजिश के तहत किसान मार्च दाखिल हुआ था, मकसद था लाल किले पर कब्जा करके लाल किले को नया प्रोटेस्ट साइट बनाना ताकि मोदी सरकार के नए कृषि कानून का विरोध प्रदर्शन किया जा सके.

दिल्ली पुलिस का दावा है कि बड़ी संख्या में बुजुर्ग किसानों को भीड़ में शामिल कर लाल किले में दाखिल करवाया गया था और घंटों लाल किले को बंधक बना लिया गया था, 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व को इसलिए चुना गया था ताकि देश और विदेश में सरकार की अस्मिता को ठेस पहुंचाई जा सके और सरकार को शर्मिंदा किया जा सके.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में खुलासा किया है कि लाल किले में तिरंगा झंडा उतारकर निशान साहब और किसान झंडा फहराने वाले आरोपियों को मोटी रकम भी देने का वादा किया गया था. दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार एक आरोपी की बेटी के इंटरस्पेट कॉल को भी चार्जशीट में शामिल किया है, जिसमें बेटी बोल रही है कि पापा को 50 लाख मिलने वाले हैं.

चार्जशीट के मुताबिक, 26 जनवरी/लाल किला हिंसा की साजिश नवम्बर/दिसम्बर  2020 में रची जा चुकी थी, इसके लिए बड़े पैमाने पर पंजाब और हरियाणा में ट्रैक्टर खरीदे गए थे. दिल्ली पुलिस ने पंजाब में बाकायदा ट्रैक्टर की बढ़ती खरीद फरोख्त के डेटा को भी चार्जशीट का हिस्सा बनाया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नवम्बर 2020 में जहां 43 फीसदी ट्रैक्टर की खरीद बढ़ी थी तो दिसम्बर में ये 94 फीसदी तक बढ़ गई थी. हरियाणा में भी किसान कानून आने के बाद ट्रैक्टर की खरीद बढ़ी थी.

 

Advertisement
Advertisement