उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र में एक छात्रा को डरा धमकाकर जन सेवा केंद्र संचालक ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
शमशाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की के पिता ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि बीते दिनों बेटी एक जनसेवा केंद्र पर किसी काम से गई थी. वहां आमिर नाम के जन सेवा केंद्र संचालक ने उसे डरा धमका कर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. बदनामी के डर से उसने यह बात परिजनों को नहीं बताई.
जनसेवा केंद्र संचालक लड़की को डराता धमकाता रहता था. उसने लड़की का वीडियो वायरल कर दिया. इसके बाद जब पूरे मामले की जानकारी हुई. इस घटना के बाद लड़की के परिजन व हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जन सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की मामले की जांच
आनन-फानन में पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर जन सेवा केंद्र के संचालक आमिर पुत्र यूनुस निवासी मीरा दरवाजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक अजेय प्रताप सिंह ने कहा कि शमशाबाद थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसकी पुत्री का एक जन सेवा केंद्र संचालक ने डरा धमकाकर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.