scorecardresearch
 

फतेहाबादः वकील की पत्नी की घर में घुसकर हत्या, पुलिस ने बताया रंजिश का मामला

हत्या की ये सनसनीखेज घटना फतेहाबाद के टोहाना इलाके की है. जहां वकील चिमन लाल अपनी 60 वर्षीय पत्नी कुसुम के साथ रहते हैं. गुरुवार को एक अज्ञात शख्स वकील के घर में दाखिल हो गया. उस वक्त घर में कुसुम और उनकी नौकरानी राजो देवी मौजूद थी.

Advertisement
X
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कातिल ने पहले तेजधार हथियार से किए वार
  • फिर स्टोर के पास ले जाकर मार दी गोली
  • आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक वकील की पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. कातिल ने इस संगीन वारदात को वकील के घर में घुसकर अंजाम दिया. उसने गोली मारने से पहले महिला के जिस्म पर तेजधार हथियार से कई वार भी किए. मौके पर ही महिला की मौत हो गई. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने इस हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश को वजह बताया है. 

Advertisement

हत्या की ये सनसनीखेज घटना फतेहाबाद के टोहाना इलाके की है. जहां वकील चिमन लाल अपनी 60 वर्षीय पत्नी कुसुम के साथ रहते हैं. गुरुवार को एक अज्ञात शख्स वकील के घर में दाखिल हो गया. उस वक्त घर में कुसुम और उनकी नौकरानी राजो देवी मौजूद थी. अज्ञात हमलावर ने वकील की पत्नी कुसुम पर धावा बोल दिया. पहले तेजधार हथियार से उन पर वार किए और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. 

हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टोहाना के सिविल अस्पताल में भेज दिया. 

देखेंः आज तक Live TV

पुलिस ने जांच में पाया कि वकील चिमन लाल के पड़ोस में एक दुकान है. जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में हत्यारे की तस्वीर कैद हो गई. मौके पर मौजूद नौकरानी राजो देवी का कहना है कि एक युवक घर में आया और उसने गोली मारकर मालकिन की हत्या कर दी. स्टोर रूम के पास ले जाकर उसने मालकिन को गोली मारी. उस समय वे घर की सफाई कर रही थी. 

Advertisement

टोहाना के डीएसपी बीरम सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात युवक ने घर में घुसकर वकील चिमन लाल की पत्नी की हत्या की है. युवक ने महिला के शरीर पर तेजधार हथियार से वार किए और उसके बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. घर से कोई भी सामान गायब नहीं हुआ है. पुलिस का मानना है कि हत्या रंजिश के चलते की गई है. 

डीएसपी के मुताबिक इस केस में मृतका कुसुम देवी के पति चिमन लाल के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्या की इस वारदात से आस-पास के लोगों में दहशत बनी हुई है.

 

Advertisement
Advertisement