scorecardresearch
 

फंदे से लटकी पिता की लाश, बिस्तर पर दो बच्चों के शव... तांत्रिक के संपर्क में था परिवार

पीलीभीत के गांव में पिता, पुत्र और पुत्री के शव मिले हैं. रात को सभी एक साथ सो रहे थे. सुबह पुत्र-पुत्री के शव पलंग पर पड़े थे. पिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला. पुलिस के मुताबिक ऐसा लगता है कि अंधविश्वास में सभी की जान गई है. तांत्रिक के संपर्क में परिवार के होने की खबर मिली है.

Advertisement
X
पिता बालकराम, पुत्र निहाल और पुत्री शालिनी के मिले शव (फाइल फोटो).
पिता बालकराम, पुत्र निहाल और पुत्री शालिनी के मिले शव (फाइल फोटो).

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) में पिता, पुत्र और पुत्री के शव उन्हीं के घर से बरामद किए गए हैं. घटना की जानकारी बुधवार सुबह लोगों को मिली. 11 साल के बेटे और 15 साल की बेटी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. पिता का शव दूसरे कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. दूसरे कमरे में सो रहे 14 साल के एक अन्य बेटे ने परिवार के अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी थी.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस के अनुसार ऐसा लगता है कि अंधविश्वास के चक्कर में युवक ने पहले अपने बच्चों की हत्या की और बाद में खुद फांसी के फंदे पर झूल गया. मृतक के बेटे का कहना है कि पिता और बहन पर किसी का साया आता था.

तांत्रिक के संपर्क में था परिवार  

बीते एक साल से परिवार किसी तांत्रिक के संपर्क में था. बालकराम के 14 साल के बेटे प्रभात ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात हम लोगों ने खाना खाया और सोने चले गए. बहन शालिनी, भाई निहाल और पापा एक कमरे से सो रहे थे और मैं दूसरे कमरे में सोने चला गया था.

घटना के बाद गांव में मौजूद पुलिस टीम.
घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस.

सुबह जागा, तो सब की लाश मिली

Advertisement

सुबकते हुए प्रभात ने पुलिस का बताया कि सुबह जागा, तो देखा बहन शालिनी और भाई का शव पलंग पर पड़ा हुआ है. दूसरे कमरे में पिता बालकराम का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. मैंने तुरंत ही इसकी जानकारी अपने चाचा को दी.

तीन लोगों के शव मिलने के खबर मिलते ही सीओ मनोज यादव पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचे. उन्होंने देखा कि पुत्री और पुत्र के शव बिस्तर में पड़े थे. पिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. सीओ के अलावा एसपी दिनेश पी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है.

तीन शव मिलने के बाद से गांव में मची सनसनी.
तीन शव मिलने के बाद से गांव में मची सनसनी.

पाता और बहन पर आता था साया- बेटा 

पुलिस की पूछताछ में प्रभात ने कहा है कि पिता बालकराम और बहन पर साया आता था. पिछले एक साल से परिवार किसी तांत्रिक के संपर्क में है. प्रभात की बात पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल अंधविश्वास में हत्या और आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. 

मगर, मौत का मुख्य कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चलेगा. परिवार किसी तांत्रिक के संपर्क में था, यह भी पता चला है. हम उस तांत्रिक के बारे में जानकारी निकाल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement