भोपाल में एक पिता ने अपने बेटी के साथ जो किया, वो बेहद शर्मनाक है. आरोप है कि अधेड़ उम्र का ये पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप करता रहा. बेटी ने डर की वजह से आपबीती किसी को नहीं बताई. इस बीच वह अपनी दादी के घर चली गई, लेकिन पिता ने जब वहां तक भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. दादी के घर पहुंचे पिता ने 28 फरवरी को उसके साथ फिर रेप किया. इस बार लड़की ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया. पीड़ित लड़की और उसकी मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
कक्षा 6 की छात्रा पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले जब उसकी मां घर से बाहर किसी काम से गई हुई थी, तब पिता ने उसके साथ रेप किया. घर में उस समय छोटे भाई बहन भी मौजूद थे. पीड़िता ने बताया कि उसे डर था, कि कहीं उसने इस बारे में किसी को बताया, तो उसके पिता को पुलिस पकड़ लेगी. इस डर की वजह से वह चुपचाप बनी रही. उसने पिता से दूर जाने का फैसला कर लिया.
पीड़िता अपनी दादी के निधन से कुछ समय पूर्व उनके घर आ गई. पुलिस ने बताया कि 28 फरवरी को आरोपी पिता वहां भी पहुंच गया और लड़की के साथ फिर रेप किया. इसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना के बारे में मां को बताया. पीड़िता की मां ने जब आरोपी पिता से बात की, तो आरोपी ने उन दोनों के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद पीड़ित बेटी और मां थाना जहांगीराबाद पहुंच गईं और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है.