scorecardresearch
 

मां जान बचाकर भागी, पिता ने बंद किया दरवाजा और 4 साल की बेटी पर केरोसिन डालकर लगा दी आग

घर में झगड़ा हुआ तो पति हथियार उठाकर पत्नी को मारने दौड़ा, लेकिन जैसे-तैसे महिला जान बचाते हुए बाहर निकल गई. इसके बाद भी हिंसा पर उतारू महिला के पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने अपनी 4 साल की बेटी पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी. झारखंड के लोहरदगा जिले का यह मामला है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

झारखंड के लोहरदगा जिले में एक पिता ने अपनी 4 साल की बेटी को जिंदा जला दिया. फिलहाल मासूम का इलाज अस्पताल में चल रहा है. किस्को थाना क्षेत्र के कोचा बरनाग गांव में एक शराबी और सनकी पिता पप्पू तूरी ने बेटी को जिंदा जलाने जैसा वहशियाना कदम उठाया है. बच्ची 80 फीसदी तक जल गयी है. गंभीर हालत में उसका रांची के रिम्स में इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

किस्को को थाना प्रभारी सनी कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना के संबंध में अबतक कोई जानकारी नहीं है. अब सूचना आ रही है तो इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं.

दरअसल, इस रुह कंपा देनेवाली से हर कोई सकते में है. गंभीर रूप से झुलसी बच्ची को इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. जहां बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी पप्पू तुरी शुक्रवार देर रात को शराब पीकर अपनी पत्नी हीरा देवी से झगड़ा करने लगा और हथियार से मारने के लिए दौड़ पड़ा. पत्नी किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर भाग गई. जिसके बाद पिता ने दरवाजा बंद कर 4 साल की बेटी सोमारी कुमारी को केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी.

Advertisement

बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण सरस्वती देवी, संतोष मांझी,सुशीत गोप, शकील खान मौके पर पहुंचे और बच्ची को आग की लपटों से निकालकर एम्बुलेंस  से सदर अस्पताल पहुंचाया. 

बेटी पर केरोसिन छिड़कर लगा दी आग.

उधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार है. इस बात की चर्चा है कि आरोपी को संजू तुरी को पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था. इसीलिए वह अपनी पत्नी से रोजाना झगड़ा करता था और इसी बीच उसने बच्ची को भी आग लगाकर जान से मारने का प्रयास किया. 

Advertisement
Advertisement