उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुत्री के प्रेम-प्रसंग से आरोपी पिता नाराज था. हत्या के बाद आरोपी पिता बरला थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रेमी युवक दूसरे समुदाय का था, जिस पर परिवार को आपत्ति थी.
बरला के गांव की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की का पास के गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब डेढ़ माह पहले वह घर से चली गई थी. घरवालों ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था.
मामले में पुलिस ने लड़की को बरामद घर वालों को सुपुर्द कर दिया था. इसके बाद से लड़की प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी. मगर, प्रेमी के दूसरे समुदाय से होने की वजह से लड़की के परिजनों को इस पर आपत्ति थी.
जिद पर अड़ी रही लड़की
घर वालों ने लड़की को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. वह अपने प्रेमी के साथ ही शादी करने की जिद पर अड़ी रही. इसे लेकर गुरुवार रात काफी विवाद हुआ. लड़की के पिता ने गुस्से में आकर बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी.
वारदात को अंजाम देने के बाद वह खुद थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी. मामले में सीओ अभय कुमार पांडे ने कहा कि 16 सितंबर की रात लगभग दो बजे बरला थाने में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की हत्या कर दी है.
इस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव को मोर्चरी भिजवा दिया. प्रधान के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.