महाराष्ट्र के वाशिम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पति-पत्नी के झगड़े में एक साल की मासूम बच्ची को जिंदा जमीन में गाड़ दिया और बच्ची की तड़प- तड़प कर मौत हो गई. पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह घटना 12 मार्च की बताई जा रही है.
यह मामला वाशिम जिले के वाकद गांव का है. आरोपी सुरेश घुगे और उसकी पत्नी के बीच अक्सर कई बातों को लेकर झगड़ा होता था. आरोपी की पत्नी कावेरी ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसके चरित्र पर शक करता था और तीन बेटियां पैदा होने पर बार-बार उसके साथ मारपीट करता था. इन्हीं बातों को लेकर 12 मार्च को दोनों के बीच झगड़ा हुआ.
महिला ने पुलिस को बताया कि खेत में उसके पति ने गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश की थी. लेकिन किसी तरह वो बचकर गांव की तरफ भाग गई. वहां पहुंचकर उसने अपने रिश्तेदारों को इस घटना के बारे में बताया और सभी लोग खेत में पहुंचे. इस दौरान महिला को अपनी मासूम बच्ची नहीं दिखाई दी. फिर सुरेश से मासूम के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बच्ची को मार दिया है. लोगों ने तुरंत गड्ढे से मासूम को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद इस बात की सूचना रिसोड पुलिस स्टेशन को दी गई.
पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंग ठाकुर ने बताया कि बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
(इनपुट- ज़ाका खान)