scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: नौ साल की बेटी का प‍िता ने क‍िया रेप, 8 महीने की बच्ची को भी प‍िलाई शराब

एक कलयुगी प‍िता ने समाज को शर्मसार कर देने वाली हरकत की है. उसकी पत्नी गांव गई तो उसने अपनी 9 साल की बेटी का ही रेप क‍र द‍िया और ये बात क‍िसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. यह घटना महाराष्ट्र के ठाणे ज‍िले की है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाप-बेटी के रिश्ते को किया कलंकित
  • दरिंदे पिता ने किया नाबालिग लड़की का यौन शोषण
  • आठ माह की बच्ची को भी पिलाई शराब

महाराष्ट्र में ठाणे ज‍िले के डोंबिवली में एक पिता के द्वारा अपनी 9 वर्षीय बेटी का रेप करने की शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. इतना ही नहीं, वह अपनी आठ महीने की बेटी को शराब पिलाया करता था. मां ने इसका विरोध किया वह पिटाई भी करता था. पीड़िता की मां ने विष्णुनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 

Advertisement

सांस्कृतिक नगरी डोंबिवली में 9 साल की बच्ची अपनी मां, बहन और पिता के साथ रह रही थी. एक काम के सिलसिले में मां गांव गई तो मौका पाकर दरिंदे पिता ने अपनी बेटी के साथ शराब पिलाकर गंदी हरकतें की. पिता ने यौन शोषण की बात किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी.  

रोज शराब पीकर आता था प‍िता 

डरी-सहमी लड़की ने अपनी मां से बताया तो उसने गाली-गलौज और पीटने की धमकी दी थी. वह रोज शराब पीकर आता था और अपनी पत्नी से झगड़ा करता था लेकिन मां ने हिम्मत दिखाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

पुल‍िस ग‍िरफ्त में रेप का आरोपी.
पुल‍िस ग‍िरफ्त में रेप का आरोपी.

आरोपी प‍िता को पुल‍िस ने क‍िया अरेस्ट 

शिकायत के मुताबिक, पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की विष्णुनगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंढरीनाथ भालेराव के मार्गदर्शन में महिला पुलिस उपनिरीक्षक एम. बी कपिले जांच कर रही है. 

Advertisement


इनपुट-ठाणे से मिथिलेश गुप्ता की र‍िपोर्ट 

 

Advertisement
Advertisement