scorecardresearch
 

Mahoba: सौतेले भाइयों में प्यार देखकर पिता को आया गुस्सा, बड़े बेटे को मारी गोली

महोबा में एक पिता ने अपने बड़े बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया. आरोपी की दो पत्नियां हैं और दोनों से एक-एक बेटा है. सौतेले भाइयों में जबरदस्त प्रेम है और दोनों साथ रहना चाहते हैं. आरोपी शिवनारायण शर्मा और उसकी दूसरी पत्नी को भाइयों का साथ रहना पसंद नहीं था. इससे गुस्साए पिता ने बड़े बेटे को गोली मार दी.

Advertisement
X
पिता ने बड़े बेटे को गोली मारकर किया घायल
पिता ने बड़े बेटे को गोली मारकर किया घायल

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक पिता ने दिनदहाड़े अपने बेटे को लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पातल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा बेटा अपने सौतेल बड़े भाई के साथ रह रहा था. दोनों को साथ रहने के लिए कई बार मना किया था पर वो नहीं मान रहे थे. आरोपी शिवनारायण शर्मा की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी अशोक से बड़ा बेटा सत्यनारायण हैं, जबकि दूसरी पत्नी सरोज से छोटा बेटा सत्यदेव शर्मा है.

पहली पत्नी को मायके में छोड़ दिया 

आरोपी की पहली पत्नी अपने मायके में रहती है. शिवनारायण अपने पहले बेटे को पैतृक गांव छिकहरा में छोड़कर दूसरी पत्नी के साथ महोबा के सत्तीपुरा इलाके में रहता है. सौतेले भाई होने के बाद भी सत्यनारायण और सत्येदव में जबरदस्त प्रेम है. पिछले एक माह से दोनों साथ रह रहे थे.

शिवनारायण और उसकी दूसरी पत्नी को यह पसंद नहीं थी. कई बार दोनों को मिलने से रोका गया, लेकिन वो नहीं माने. इससे गुस्साए शिवनारायण ने बड़े बेटे को गोली मार दी, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया.  

Advertisement

पिता को लिया गया हिरासत में - एसपी  

उधर, घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह का कहना है कि छिकहरा गांव में पिता द्वारा अपने पुत्र को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारने का मामला सामने आया है. आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया. 

Advertisement
Advertisement