scorecardresearch
 

कार से कुचलकर पिता-पुत्र की हत्या, पैसों के विवाद में भतीजे ने दिया वारदात को अंजाम

MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पैसों के विवाद में भतीजे ने अपने चाचा और उनके बेटे को कार से कुचल दिया. इस घटना में दोनों की मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement
X
कार से कुचलकर पिता-पुत्र की हत्या.
कार से कुचलकर पिता-पुत्र की हत्या.

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पैसों के विवाद में पिता-पुत्र की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. लोगों को जैसे ही पता चला तो इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र में कचनी इलाके में पिता-पुत्र रोड पर जा रहे थे. उसी दौरान उन्हें कार के कुचल दिया गया. इस वारदात को मृतक सगे भतीजे ने की थी पूरा मामला प्रॉपर्टी के विवाद और पैसों के लेनदेन से जुड़ा हुआ है 

बताया जा रहा है कि छोटे लाल गुप्ता और उनके भाई इंद्रभान गुप्ता के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर इंद्रभान गुप्ता और उनके बेटे अजय गुप्ता का छोटे लाल और सचिन गुप्ता के साथ विवाद हो गया. विवाद के बाद छोटे लाल गुप्ता अपने बेटे सचिन गुप्ता के साथ मामले की शिकायत करने कोतवाली जा रहे थे. छोटेलाल गुप्ता को अपने भाई इंद्रभान से पैसे लेने थे. इसी को लेकर विवाद था.

कार से कुचलकर पिता-पुत्र की हत्या, पैसों के विवाद में भतीजे ने दिया वारदात को अंजाम

पिता-पुत्र को बोलेरो से कुचला, दोनों की मौत

Advertisement

छोटेलाल अपने बेटे सचिन के साथ कोतवाली जाने के लिए निकले तो कुछ ही दूर पहुंचे थे कि इंद्रभान ने अपने बेटे अजय गुप्ता को पीछे से भेज दिया. अजय ने बोलेरो से छोटेलाल और सचिन दोनों को कुचल दिया. 

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बोलेरो सवार अजय गुप्ता ने अपने चाचा और चाचा के बेटे सचिन पर कई बार बोलेरो चढ़ाकर कुचल दिया. इस घटना में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं छोटे लाल गुप्ता को घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां छोटेलाल ने दम तोड़ दिया.

घटना को लेकर क्या बोले एडिशनल एसपी?

वारदात की सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा सहित बैढ़न थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने पिता-पुत्र के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस की तफ्तीश में अभी तक यह बात साबित हुई है कि पूरा मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा हुआ है. आरोपी फिलहाल फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement