scorecardresearch
 

दिल्ली के होटल में मिली युवती की लहूलुहान लाश, बहनों को बॉयफ्रेंड पर शक

होटल के जिस कमरे में युवती की लाश मिली है वो कमरा उसके बॉयफ्रेंड शिवम ने बुक किया था. युवती की लाश खून से लथपथ हालत में मिली है. बहनों ने बॉयफ्रेंड पर शक जताया है.

Advertisement
X
होटल के कमरे में मिली युवती की लाश
होटल के कमरे में मिली युवती की लाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में होटल के कमरे में मिली युवती की लाश
  • बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी युवती

राजधानी दिल्ली के साउथ वेस्ट इलाके में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. महिपालपुर इलाके के एक होटल में युवती की लहूलुहान लाश मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का नाम सोनिया बताया जा रहा है.

Advertisement

27 फरवरी को वीके साउथ थाने को महिपालपुर के लक रेजीडेंसी होटल में एक महिला के शव की सूचना मिली थी. सोनिया की हत्या होटल के कमरे में घुसकर की गई है. आरोप है कि शिवम नाम के उसके एक दोस्त ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया और कत्ल करने के बाद वहां से फरार हो गया.

हत्या की सूचना पर डीसीपी साउथ वेस्ट मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान सोनिया (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई. 

जांच में सामने आया कि गाजियाबाद के रहने वाले शिवम चौहान और लड़की पिछले चार सालों से दोस्त थे. शिवम ने ही वह कमरा 25 फरवरी को बुक किया था. परिवार के मुताबिक वह दोनों शादी करने वाले थे. लिहाजा परिवार से बता कर वह अक्सर 1 या 2 दिनों के लिए अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर से बाहर चली जाती थी. मृतका की बहनों का कहना है कि मृतक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से हमेशा शादी की बात कहती थी और शिवम इसे टालता रहता था.

Advertisement

पुलिस को होटल में तलाशी के दौरान शराब की बोतलें भी मिली हैं. क्राइम टीम के विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया गया है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस ने कहा है कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और टीमों को तैनात कर दिया गया है. आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. (रिपोर्ट- अमरदीप)

ये भी पढ़ें:

Live TV

 

Advertisement
Advertisement