scorecardresearch
 

'महिला जागरूकता अभियान' कार्यालय का संचालक भेजता था अश्लील मैसेज, देखिए पिटाई का Video

महिलाओं द्वारा संचालक को पीटे जाने की घटना यूपी के आजमगढ़ की है. यहां के सिधारी थाना अंतर्गत हरबंशपुर इलाके में घंटों हाइ-वोल्टेज ड्रामा चला. 'महिला जागरुक अभियान' कार्यालय के संचालक पर अपने महिला स्टाफ को अश्लील मैसेज भेजने और उनके घर पहुंचने के आरोप में जमकर पीटा गया है. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है.

Advertisement
X
संचालक की पिटाई लगाती हुई महिला कर्मचारी.
संचालक की पिटाई लगाती हुई महिला कर्मचारी.

अपने कार्यालय की महिला कर्मचारियों को अश्लील मैसेज भेजने वाले संचालक की महिला स्टाफ ने जमकर धुनाई लगाई. कई दिनों से संचालक उन्हें परेशान कर रहा था. हद तो तब हो गई जब संचालक इनके घर भी जाने लगा. महिला कर्मचारियों ने उसे समझाया भी, लेकिन संचालक की हरकतें चालू रहीं.

Advertisement

परेशान होकर महिलाएं अपने परिवार और जानने वालों को लेकर महिला कर्मचारी ऑफिस पहुंचीं और संचालक की जमकर पिटाई की. अब पीटे जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस व्यक्ति पर महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप लगे हैं, वो 'महिला जागरुक अभियान' कार्यालय का संचालक है. 

देखें वीडियो...

घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

महिलाओं द्वारा संचालक को पीटे जाने की घटना यूपी के आजमगढ़ की है. यहां के सिधारी थाना अंतर्गत हरबंशपुर इलाके में घंटों हाइ-वोल्टेज ड्रामा चला. 'महिला जागरुक अभियान' कार्यालय के संचालक पर अपने महिला स्टाफ को अश्लील मैसेज भेजने और उनके घर पहुंचने के आरोप में जमकर पीटा गया है.

वीडियो में महिलाओं के अलावा अन्य लोग संचालक को बुरी तरह पीटते दिख रहे हैं. एक ने तो उस पर स्टील की कुर्सी तक दे मारी. अपशब्द कहते हुए संचालक को जमकर पीटा गया. इस दौरान दूसरे लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. 

Advertisement

अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सिधारी थाना पुलिस को भी वीडियो के संबंध में जानकारी मिली है. थाना प्रभारी का कहना है कि थाने में किसी ने इस संंबंध में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. फिर भी वीडियो भी जांच की जा रही है. जो भी बात निकल कर सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement