मुंबई में खचाखच भरी लोकल ट्रेन में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की सनसनीखेज घटना सामने आई है. पीड़ित महिला एक योग टीचर है. वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई के बांद्रा से गोरेगांव के बीच यात्रा कर रही थी. इसी दौरान आरोपी ने भीड़ का फायदा उठाकर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. महिला ने चिल्ला कर अपने दोस्त को बुला लिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया. उसे अगले स्टेशन पर पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब आठ बजे 25 वर्षीय महिला योग टीचर और उसका दोस्त बांद्रा से गोरेगांव के लिए यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान 28 वर्षीय प्रवीण विश्वकर्मा नामक एक युवक उसे गलत तरीके से छूने लगा. पीड़िता ने चिल्लाकर अपने दोस्त को इसकी जानकारी दी. इसके बाद उसके दोस्त ने साथी यात्रियों के साथ मिलकर आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. उसे रेलवे पुलिस को सौंप दिया. आरोपी जोगेश्वरी का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. पीड़िता योग टीचर की तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से किए गए हमले के तहत आने वाली धारा में केस दर्ज किया गया है. उसे अगले दिन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई है. मुंबई के लोकल ट्रेन में छेड़छाड़ की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. ऐसा भीड़ की वजह से संभव होता है.
पिछले हफ्ते ही दादर और अंधेरी के बीच एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी. पीड़िता अपने पिता के साथ यात्रा कर रही थी. उसी वक्त कमाठीपुरा निवासी नूर अहमद सगीर अहमद ने मौका देखकर उसे छूना शुरू कर दिया. महिला को जब इसका एहसास हुआ तो वो चिल्लाने लगी. इसके बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. ट्रेन के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.