scorecardresearch
 

नाइजीरियाई छात्रों पर मंदिर क्षतिग्रस्त करने का आरोप, यूनिवर्सिटी में जमकर चले लाठी-डंडे

नाइजीरियाई और भारतीय छात्रों के झगड़े में 6 घायल हुए हैं. खेल के मैदान में हुई बहस में दोनों गुटोंं के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. भारतीय छात्रों ने नाइजीरियाई छात्रों पर यूनिवर्सिटी में मौजूद मंदिर क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया. पुलिस ने दोनों पक्षों से लिखित आवेदन लिया है. मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
लाठी-डंडे लेकर आपस में भिड़ते छात्र.
लाठी-डंडे लेकर आपस में भिड़ते छात्र.

हरियाणा (Haryana) की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले नाइजीरियन और इंडियन स्टूडेंट्स के बीच मारपीट हुई. इस झगड़े में दोनों ही गुटों के छात्रों को चोट भी आईं. सभी को इलाज के लिए अस्पाल में भर्ती कराया गया है. भारतीय छात्रों का आरोप है कि नाइजीरियन स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में मौजूद मंदिर को भी क्षति पहुंचाई है. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. पहले भी इसी यहां साम्प्रदायिक तनाव फैल चुका है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो सोहना इलाके में है. यहां बीते शुक्रवार को नाइजीरियन और भारतीय छात्रों के बीच खेल के मैदान में किसी बात पर झगड़ा हुआ था. झगड़ा होने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची थी और मामला शांत कराया था. लेकिन शनिवार को फिर से दोनों गुटों में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों के स्टूडेंट लाठी-डंडे के लेकर आपस में भिड़ गए. एक-दूसरे पर जमकर पत्थर भी फेंके. कई घंटों तक यूनिवर्सिटी में हंगामा चलता रहा. 

घटना की जानकारी मिलते ही सोहना थाना पुलिस यूनिवर्सिटी पहुंची और झगड़ा शांत कराया. भारतीय छात्रों ने आरोप लगाया है कि नाइजीरियन छात्रों ने कैंपस में मौजूद मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं, नाइजीरियन स्टूडेंंट्स ने भी भारतीय छात्रों पर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने कहा है कि दोनों पक्षों से लिखित आवेदन लिया है. मामले की जांच कराई जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

यूनिवर्सिटी चांसलर ने साधी चुप्पी

वहीं, इस झगड़े को लेकर यूनिवर्सिटी चांसलर चुप्पी साध के बैठा है. किसी भी अधिकारी की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है.

नमान पढ़ने पर मचा था वबाल

कुछ समय पहले भी यूनिवर्सिटी के अंदर दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. नाइजीरिय स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी कैंपस में नमाज पढ़ी थी. उसने विरोध में हिंदू स्टूडेंट्स ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे. नमाज पढ़ने की बात सामने आने पर हिंदू संगठन भी यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. तब किसी तरह मामला शांत करा दिया गया था.

(रिपोर्ट-संजय राघव)

 

Advertisement
Advertisement