यूपी (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प होती नजर आ रही है.
छात्र एक-दूसरे को बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं. रास्ते पर काफी भीड़ भी मौजूद है. फिर भी बेखौफ छात्र अपशब्द कहते हुए एक-दूसरे को मार रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह वीड़ियो लखमीपुर खीरी जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र का है. जिला अस्पताल रोड पर ट्यूशन पढ़ लौट रहे छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. उसके बाद दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई.
देखें वीडियो...
बीच सड़क हो रही मारामारी के दौरान मौके पर कई लोग मौजूद थे. एक-दूसरे पर बेल्ट बरसाते छात्रों के बीच की इस लड़ाई का भीड़ में से किसी ने वीडियो भी बना लिया. बाद में यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.
पुलिस वीडियो की जांच में जुटी
छात्रों के बीच हुई मारपीट का वीडियो पुलिस को भी मिला है. थाना सदर पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है. छात्रों की पहचान की जा रही है. पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.