scorecardresearch
 

ओडिशा: मास्क के बिना ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल से वसूला गया 2,000 का जुर्माना 

कानून और नियम सभी के लिए बराबर होते हैं. इस बात को ओडिशा की तीर्थनगरी पुरी की पुलिस ने साबित कर दिया है. पुरी में मंगलवार को एक ऑन-ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल के मास्क न पहनने पर उससे दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. 

Advertisement
X
मास्क के बिना ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल से वसूला गया 2,000 का जुर्माना 
मास्क के बिना ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल से वसूला गया 2,000 का जुर्माना 
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑन-ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने नहीं पहना था मास्क
  • SP ने कहा- नियम सभी के लिए बराबर, कढ़ाई से होगा पालन

ओडिशा की तीर्थनगरी पुरी में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी को बिना मास्क के ड्यूटी पर आना महंगा पड़ गया. दूसरों को नियम और कानून का पाठ पढ़ाने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने खुद मास्क नहीं पहन रखा था. उच्चाधिकारियों ने जब इस ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को देखा, तो उससे दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.   

Advertisement

पुरी के एसपी डॉ. कंवर विशाल सिंह ने कहा, हमने अपने पुलिस कांस्टेबल का चालान किया है. ये आम लोगों के लिए भी सख्त संदेश है कि हम अपने स्टाफ को भी मास्क न पहना होने पर नहीं बख्श रहे, हम ऐसा करने वाले किसी भी शख्स को नहीं बख्शेंगे.  

वहीं एसपी डॉ. कंवर विशाल सिंह ने ट्विटर पर लिखा, “हमारे संज्ञान में ये मामला लाया गया तो हमने अपने ट्रैफिक कांस्टेबल पर मास्क न पहनने पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया और उसने जिम्मेदार नागरिक की तरह इसका भुगतान किया.” एसपी डॉ. कंवर विशाल सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा कि पब्लिक हेल्थ हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य के मुख्यमंत्री के आह्वान पर विशेष मास्क अभियान जारी है. हमने इस अभियान के तहत पुरी जिले में अभी तक 5923 लोगों का चालान किया है. 

Advertisement

बता दें कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीते शुक्रवार को 14 दिन का मास्क अभियान छेड़ने का आह्वान किया था. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा था- ‘मैं हमेशा मास्क पहनता हूं, क्या आप पहनते हैं.’ मुख्यमंत्री पटनायक ने लोगों को सचेत किया था कि अगर वो चाहते हैं कि उनका रोजगार बिना किसी बाधा के चलता रहे, तो उन्हें अनिवार्य तौर पर मास्क पहनना चाहिए.  

वहीं ओडिशा सरकार ने 9 अप्रैल से मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना बढ़ा दिया. इसके मुताबिक मास्क न पहनने के पहले दो उल्लंघन पर 2000-2000 रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा. इसके बाद भी कोई ऐसा करता है तो उससे 5000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा.  छह दिन में ओडिशा में कोविड प्रोटोकॉल्स के उल्लंघन में 66,046 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. उनसे 1,88,45,150 रुपए जुर्माना वसूला गया.  

 

Advertisement
Advertisement