scorecardresearch
 

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर FIR, सीएम योगी और उनके गुरु पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ शनिवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है. यह केस बीजेपी ने दर्ज करवाया है. उन पर सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है.

Advertisement
X
टीवी डिबेट के दौरान सीएम योगी और उनके गुरु पर की टिप्पणी (फाइल फोटो)
टीवी डिबेट के दौरान सीएम योगी और उनके गुरु पर की टिप्पणी (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ शनिवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है. यह केस बीजेपी ने दर्ज करवाया है. दरअसल सपा नेता पर एक टीवी डिबेट के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है. पुलिस ने उन पर आईपीसी की धारा 153ए,295ए, 298, 504 और 505(2) के तहत रिपोर्ट लिखी है.

Advertisement

2018 में बीजेपी प्रवक्ता से भिड़ने पर दर्ज हुए था केस

दिसंबर 2018 में नोएडा सेक्टर 16ए- स्थित एक न्यूज चैनल के डिबेट प्रोग्राम के दौरान भी सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से भिड़ गए थे. इसके बाद बीजेपी नेता ने सेक्टर 20 पुलिस थाने में उनके खिलाफ हाथापाई का केस दर्ज करवा दिया था. पुलिस ने केस दर्ज कर एसपी प्रवक्ता को हिरासत में ले लिया था.

इसके बाद गौरव भाटिया ने इस पूरे मामले को लेकर ट्वीट किया था, 'यह प्रवक्ता नहीं गुंडे हैं. अनुराग भदौरिया ने पूरी डिबेट में व्यग्तिगत टिप्पणी की और अपशब्द बोले. इनके हथकंडे हैं- खूब व्यक्तिगत टिप्पणियां करो, परिवार के लिए अपशब्द बोलो और जब कुछ न काम आए और दूसरा व्यक्ति संयम बनाए रखे तो हाथापाई पर उतर जाओ.'

2018 में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से की थी हाथापाई

अक्टूबर: योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला सपा नेता अरेस्ट

Advertisement

पिछले महीने गोरखपुर में भी कथित सपा के युवा नेता राहुल यादव को सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने पर अरेस्ट किया गया था. उसने कन्या पूजन की फोटो लगाकर सीएम पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद रामगढ़ताल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. बताया गया कि आरोपी सपा लोहिया वाहिनी का सदस्य है, हालांकि पार्टी ने अपनी सभी इकाइयों को भंग कर रखा है.

मई: योगी पर अपमानजनक टिप्पणी, सपा नेता समेत 3 पर केस

मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर सपा की जिला इकाई के सचिव सोमेंद्र यादव व दो अन्य लोगों पर कई धाराओं में केस दर्ज किया था. शिकायत में बताया गया कि ठेकेदारों में कुछ मुद्दों पर चर्चा चल रही थी, इसी दौरान राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई. धारा 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ भाजपा और सपा सरकारों की तुलना होने लगी. इस दौरान सोमेंद्र यादव ने पीएम और सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.

Advertisement
Advertisement