scorecardresearch
 

ओवैसी के तीन नेताओं के खिलाफ FIR, टी राजा सिंह के विरोध में लगाए थे 'सर तन से जुदा' के नारे

बीजेपी से निष्कासित नेता टी राजा सिंह ने अगस्त में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसके विरोध में एआईएमआईएम के नेताओं ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने सर तन से जुदा के नारे भी लगाए थे. अब इस मामले में तीन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
एमआईएमआई के नेताओं ने अगस्त में किया था विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो)
एमआईएमआई के नेताओं ने अगस्त में किया था विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो)

हैदराबाद में AIMIM के तीन नेताओं के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को 'सर तन से जुदा' का नारा लगाने के आरोपा में केस दर्ज किया है. बीजेपी के निलंबित विधायक राजा सिंह के खिलाफ 22 अगस्त के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर उन्होंने ऐसी नारेबाजी की थी. सदर अली, जफर खान और नसरीन सुल्ताना के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए, 506, 509 और सांप्रदायिक हिंसा अधिनियम की धारा 19 के तहत एफआईआर हुई है.

Advertisement

मालूम हो कि इस मामले में हैदराबाद में इनफ्लुएंसर और सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अब्दुहु कशफ को 25 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, करीब एक घंटे बाद ही उनको जमानत पर छोड़ भी दिया गया था.

एएनआई के मुताबिक राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सोशल मीडिया पर वायरल 'सर तन से जुदा' के नारे लगाने वाले वीडियो को संज्ञान में लिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों से ऐसे नारे लगवाए जा रहे हैं. आयोग ने विरोध प्रदर्शन में स्कूली बच्चों का राजनीतिक उपकरण के रूप में दुरुपयोग करने के लिए हैदराबाद पुलिस आयुक्त को कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

HC के आदेश पर कोर्ट से बाहर हैं टी राजा सिंह

तेलंगाना हाई कोर्ट ने 9 नवंबर को बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा सिंह को बड़ी राहत दे दी. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद टी राजा सिंह को रैलियां और प्रेस मीट न करने की शर्तों के साथ रिहा करने का आदेश दिया है. पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने टी राजा सिंह के खिलाफ पीडी एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.

Advertisement

पैगंबर मोहम्मद को लेकर अगस्त में विवादित टिप्पणी करने के बाद टी राजा सिंह के खिलाफ कई शिकायतें दी गई थीं. दबीरपुरा, भवानी नगर, रेनबाजार, मिरचौक पुलिस स्टेशनों में भारी संख्या में लोग शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे. गुस्साए लोगों ने बीजेपी MLA टी राजा सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था. 

Advertisement
Advertisement