हैदराबाद में AIMIM के तीन नेताओं के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को 'सर तन से जुदा' का नारा लगाने के आरोपा में केस दर्ज किया है. बीजेपी के निलंबित विधायक राजा सिंह के खिलाफ 22 अगस्त के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर उन्होंने ऐसी नारेबाजी की थी. सदर अली, जफर खान और नसरीन सुल्ताना के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए, 506, 509 और सांप्रदायिक हिंसा अधिनियम की धारा 19 के तहत एफआईआर हुई है.
मालूम हो कि इस मामले में हैदराबाद में इनफ्लुएंसर और सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अब्दुहु कशफ को 25 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, करीब एक घंटे बाद ही उनको जमानत पर छोड़ भी दिया गया था.
एएनआई के मुताबिक राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सोशल मीडिया पर वायरल 'सर तन से जुदा' के नारे लगाने वाले वीडियो को संज्ञान में लिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों से ऐसे नारे लगवाए जा रहे हैं. आयोग ने विरोध प्रदर्शन में स्कूली बच्चों का राजनीतिक उपकरण के रूप में दुरुपयोग करने के लिए हैदराबाद पुलिस आयुक्त को कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
HC के आदेश पर कोर्ट से बाहर हैं टी राजा सिंह
तेलंगाना हाई कोर्ट ने 9 नवंबर को बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा सिंह को बड़ी राहत दे दी. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद टी राजा सिंह को रैलियां और प्रेस मीट न करने की शर्तों के साथ रिहा करने का आदेश दिया है. पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने टी राजा सिंह के खिलाफ पीडी एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.
पैगंबर मोहम्मद को लेकर अगस्त में विवादित टिप्पणी करने के बाद टी राजा सिंह के खिलाफ कई शिकायतें दी गई थीं. दबीरपुरा, भवानी नगर, रेनबाजार, मिरचौक पुलिस स्टेशनों में भारी संख्या में लोग शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे. गुस्साए लोगों ने बीजेपी MLA टी राजा सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था.