scorecardresearch
 

Bareilly: तीन लोगों पर आईटी एक्ट में FIR, सोशल मीडिया पर किया था भड़काऊ पोस्ट

बरेली पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान वाली पोस्ट डाल रहे तीन लोगों पर आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस वीडियो और फोटो से आरोपियों की पहचान कर रही है.

Advertisement
X
भड़काऊ पोस्ट पर आईटी एक्ट में FIR
भड़काऊ पोस्ट पर आईटी एक्ट में FIR
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीडियो फुटेज से पुलिस कर रही है पहचान
  • 200 से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. दबंगों ने कहीं रंग डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कहीं अराजक तत्वों ने होली खेलकर घर लौट रहे लोगों के साथ मारपीट की. पुलिस वीडियो और फोटो से आरोपियों की पहचान कर रही है.

Advertisement

बहेड़ी में होली के दिन जुलूस में जा रहे लोगों ने धार्मिक स्थल और वहां के मुतवल्ली पर रंग डालकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया. इसके बाद मुतवल्ली पक्ष के लोगों ने नैनीताल मार्ग पर प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ मारपीट की गई. विरोध करने पर आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया.

भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बहेड़ी में हुए बवाल के बाद दोनों पक्षों के 200 से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई. इसमें कुछ लोगों को नामजद किया गया. आरोपी फरार हैं. पुलिस घटना के दौरान बनाए गए वीडियो और फोटो से आरोपियों की पहचान कर रही है.

इस दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस खुराफातियों पर नजर रख रही है. कुछ लोग सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिए भड़काऊ बयान वाली पोस्ट डाल रहे है. पुलिस ने ऐसे तीन आरोपी नदीम, एजाज और जीशान अंसारी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है.

Advertisement

एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस वीडियो फुटेज से अराजक तत्वों की पहचान कर रही है. इस मामले में जल्द ही अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement