भाजपा नेता और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने बंगाली अभिनेत्री सायानी घोष (Saayoni Ghosh) के खिलाफ एक FIR दर्ज करा दी है. तथागत ने ये FIR सायानी द्वारा 'सेंटिमेंट' हर्ट करने का आरोप लगाते हुए कराई है. बंगाली अभिनेत्री सायानी ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया था जिससे उनपर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है..
घोष ने इसपर सफाई देते हुए है कि मीम अभी का नहीं है बल्कि फरवरी, 2015 के समय का है, और वह भी उनके द्वारा पोस्ट नहीं किया गया था बल्कि उनके ट्विटर को किसी के द्वारा हैक कर लिया गया था जिसके द्वारा वो ट्वीट किया गया था.
तथागत रॉय ने सायानी घोष को टारगेट करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि 'तुमने आईपीसी के सेक्शन 295A का उल्लंघन किया है, अब परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ.'
देखें: आजतक LIVE TV
एक दूसरे ट्वीट में तथागत ने ट्विटर पर लिखा कि 'तुम्हारे खिलाफ कोलकाता में पहले ही रिपोर्ट हो चुकी है. गुवाहाटी के भी एक युवक ने मुझसे कहा है कि उसकी धार्मिक भावनाएं तुम्हारे मीम से हर्ट हुई हैं और वो भी FIR फाइल करने जा रहा है. मुझे उम्मीद है असम पुलिस इसपर संज्ञान लेगी. और रिमांड के लिए पूछेगी.'
@sayani06 You have already been reported to Kolkata Police. The complaint is attached. Meanwhile a person from Guwahati has told me that his religious feelings have been hurt by your meme and he is filing a complaint. I hope Assam Police will take cognizance and ask for remand. pic.twitter.com/qn94doOPdG
— Tathagata Roy (@tathagata2) January 16, 2021
बीजेपी नेता ने ये भी बताया कि किसी एक और शख्स ने सायानी के खिलाफ बेंगलुरु में इस मामले में FIR दर्ज करा दी है. इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए सायानी घोष ने ट्विटर पर कहा है ''प्यारे दोस्तों, 2015 के मेरे एक ट्वीट को मेरे ध्यान में लाया गया है जो कि सच में बेहद आपत्तिजनक है. आप सबकी जानकारी के लिए बता दूं मैंने साल 2010 में ट्विटर ज्वाइन किया था, कुछ दिनों बाद इसमें मेरी रूचि नहीं रही, हालांकि ट्विटर पर मेरा एकाउंट बना रहा. बाद में मुझे पता चला कि मेरी एकाउंट हैक कर लिया गया है.''
एक दूसरे ट्वीट में अभिनेत्री ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस ट्वीट के बारे में पता चला जो काफी आपत्तिजनक था, उन्होंने इसे डिलीट कर दिया और इसकी आलोचना की.आप इस ट्वीट को यहां भी देख सकते हैं-
— saayoni ghosh (@sayani06) January 16, 2021