पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में मेड़ बनाने के दौरान हुए जमीन विवाद में गांव के दबंगों ने दलित परिवार की झोपड़ियों में आग लगा दी. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
दबंगों ने जमीन विवाद में दलितों के घर जलाए
बता दें, सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा गांव में 8 जुलाई को खेत की मेड़ को लेकर दलित और क्षत्रियों में विवाद हुआ था. इस दौरान गुरुवार की शाम मेड़ पर चलने को लेकर विवाद हो गया और दबंग पक्ष के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर दलित बस्ती पहुंचे और बैजंती देवी के घर पर हमला कर दिया. आरोप है कि पीड़ित व उनके पति और बच्चों के साथ मारपीट की गई. यही नहीं उनकी झोपड़ी में आग लगा दी.
दबंगों ने की लाठी-डंडे से दलितों की पिटाई
दबंगो ने घर की महिलाओं को बाहर निकाला और उनकी झोपड़ी में आ लगा दी. बैजंती देवी के देवर चंद्रदेव का घर जलकर खाक हो गया. इस दौरान दबंग युवकों ने घर की महिलाओं के साथ गाली गलौज और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. इस मामले में पीड़ित बैजंती देवी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ पुलिस ने इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया
इस मामले पर एडिशनल एसपी चंदौली दयाराम ने बताया कि एक महिला बैजंती देवी ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेड़ पर आने-जाने के विवाद को लेकर उसके बेटे को और परिवार को मारा पीटा गया. उन्होंने छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसमें से नितेश, रोहित ,आनंद और अविनाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है, सख्त कार्रवाई की जाएगी.