scorecardresearch
 

कौन हैं सलमान के घर फायरिंग में गुजरात से पकड़े गए दोनों आरोपी? मुंबई टू भुज पुलिस के एक्शन की Inside Story

सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस के लिए ये बड़ी कामयाबी है. अब मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने कई सवाल हैं, जिनका जवाब इन आरोपियों से जानना बेहद जरूरी है. दोनों आरोपी आज गुजरात से मुंबई लाए जाएंगे.

Advertisement
X
सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी सागर श्रीजोगेंद्र पाल (काली शर्ट) और विक्की साहब गुप्ता ( टी-शर्ट में)
सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी सागर श्रीजोगेंद्र पाल (काली शर्ट) और विक्की साहब गुप्ता ( टी-शर्ट में)

सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है. आज किसी भी वक्त दोनों आरोपियों को मुंबई ले जाया जा सकता है. दोनों आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपियों का नाम सागर पाल है और विक्की साहब गुप्ता है. शुरूआती पूछताछ में जो सामने आया है उसके मुताबिक सागर ने सलमान के घर पर फायरिंग की.

Advertisement

भुज पुलिस का बयान
भुज पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, "पश्चिम कच्छ पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की थी. दोनों आरोपियों की पहचान विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के रूप में की गई है जो बिहार से ताल्लुक रखते हैं."

यह भी पढ़ें: 6 साल में 5 धमकी, 1 महीने की साजिश और 2 शूटर्स की गिरफ्तारी... सलमान खान के घर फायरिंग की Inside Story

पहले से रची गई थी साजिश
मुंबई पुलिस की तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि सलमान के घर पर फायरिंग की साजिश पहले से रची गई थी. सूत्रों के मुताबिक दोनों हमलावर 1 महीना से पनवेल में रह रहे थे.राधाकृष्ण अपार्टमेंट हरिग्राम इलाके में स्थित एक फ्लैट आरोपियों ने किराए पर लिया था. साजिश को अंजाम देने के लिए हमलावरों ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की चार बार रेकी की थी.आरोपियों ने फायरिंग से पहले पूरी तरह गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी.

Advertisement

इसके बाद दोनों आरोपी विक्की और सागर बाइक पर सवार होकर रविवार को तड़के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने पहुंचे, वहां चंद सेकेंड रूकने के बाद फायरिंग की और फिर फरार हो गए. सूत्रों के मुताबिक फायरिंग में इस्तेमाल की गई बाइक रायगढ़ से सेकेंड हैंड खरीदी गई थी.

बाइक छोड़ी, पैदल चले फिर ऑटो रिक्शा लेकर पहुंचे बोरेवली
सलमान के घर फायरिंग करने वाले हमलावर पूरे इलाके से कितनी अच्छी तरह वाकिफ थे. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने फरार होने के लिए कई रास्तों का इस्तेमाल किया. पुलिस के मुताबिक, फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी बाइक से ब्रांदा स्थित माउंट मैरी चर्च पहुंचे और अपनी बाइक यहां छोड़ दी फिर कुछ दूर पैदल चले.

इसके बाद आरोपियों ने बांद्रा रेलवे स्टेशन के लिए एक ऑटोरिक्शा लिया और इसके बाद दोनों आरोपी बोरीवली की ओर जाने वाली एक ट्रेन में चढ़ गए और सांताक्रूज रेलवे स्टेशन पर उतर कर बाहर चले गए. पुलिस को ये पूरी जानकारी सीसीटीवी फुटेज से मिली. पुलिस ने जब इन सारी जगहों के सीसीटीवी खंगाले तो इन जगहों के फुटेज में आरोपियों नजर आए.इसके बाद पुलिस इसके आगे की भी फुटेज को खंगालने में जुट गई.

पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिले थे उसमें आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था. ये फोटो गुरुग्राम के गैंगस्टर विशाल ऊर्फ कालू का बताया जा रहा था जो गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए काम करता है, जिसने हाल ही में रोहतक में एक बुकी की हत्या की थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पनवेल में किराए पर कमरा, गैलेक्सी की रेकी... सलमान खान केस में बड़ा खुलासा, ऐसे रची गई हमले की साजिश

ट्रेन में सवार होकर पहुंचे गुजरात

लोकेशन ट्रैक करने से पता चला कि दोनों आरोपियों ने सांताक्रूज से गुजरात की ट्रेन ली और बचते-बचते मुंबई से करीब 850 किलोमीटर दूर गुजरात में भुज के कच्छ पहुंचकर अंडरग्राउंड हो गए. वहां जैसे ही पश्चिमी कच्छ क्राइम ब्रांच को इसकी खबर लगी तो तुरंत उसने दबिश दी और  विक्की तथा सागर को गिरफ्तार कर लिया.

जिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर फायरिंग करवाने का शक जा रहा था वो इस समय गुजरात के ही साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है. हालांकि आरोपियों के गुजरात पहुंचने और लॉरेंस के साबरमती जेल में होने का कोई कनेक्शन अब तक सामने नहीं आया है.

पुर्तगाल का निकला धमकी वाले पोस्ट का आईपी एड्रेस

इस हमले की जिम्मेदारी को लेकर एक फेसबुक पोस्ट भी वायरल हो रहा था. इसमें दावा है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग कराई है. पुलिस पता चला है कि गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने का दावा करने वाले फेसबुक पोस्ट का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पता पुर्तगाल का है. पुलिस को संदेह है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई द्वारा कथित तौर पर फेसबुक पोस्ट अपलोड करने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फायरिंग से डरकर काम नहीं रोकेंगे सलमान खान, न होल्ड होंगे प्रोजेक्ट्स-न बदलेंगे रहने का ठ‍िकाना

जिम्मेदारी लेने वाला एफबी पोस्ट रविवार सुबह करीब 11 बजे सामने आया, जिससे कुछ घंटे पहले,  सुबह करीब 5 बजे खान के आवास पर दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने गोलियां चलाईं थी.आपको बता दें कि हिंदी में लिखे गए पोस्ट में गोलीबारी को एक "घटना" और "ट्रेलर" बताया गया है. इसमें लिखा गया था, “हमने आपको केवल एक ट्रेलर दिखाया है ताकि आप हमारी ताकत की भयावहता को समझें और इसका टेस्ट ना लें. यह पहली और आखिरी वॉर्निंग है." 

Live TV

Advertisement
Advertisement