scorecardresearch
 

Delhi: हनुमान मंदिर के पास Birthday का केक काटकर की फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर कुछ युवक बर्थडे पार्टी कर रहे हैं. जश्न के दौरान एक युवक अवैध हथियार से हवा में फायर करता नजर आया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास अवैध हथियार भी बरामद कर लिया गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी डर कर छुप गए थे.

Advertisement
X
बर्थडे पार्टी के दौरान हवा में फायरिंग
बर्थडे पार्टी के दौरान हवा में फायरिंग

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुई बर्थडे पार्टी के दौरान हवा में फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है. जश्न के दौरान एक युवक अवैध हथियार से हवा में फायर करता नजर आया. इतना ही नहीं आरोपी ने जोश में  अपने ट्विटर हैंडल से भी वीडियो अपलोड कर दिया. जैसे ही पुलिस की संज्ञान में फायरिंग का वीडियो आया तुरंत ही इसकी जांच शुरू की गई.   

Advertisement

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि यह वायरल वीडियो शास्त्री पार्क इलाके में बनाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की तो पता चला कि दो सितंबर को विवेक उर्फ चीची का जन्मदिन था. उसने शास्त्री पार्क हनुमान मंदिर के पास एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें उसके कई दोस्त शामिल हुए थे. इस पार्टी में शास्त्री पार्क का रहने वाला मोनू कुरैशी भी शामिल हुआ था. बताया जा रहा है कि वह अपने पास डराने-धमकाने के लिए अवैध पिस्टल रखता है. उसी पिस्टल से उसने बर्थडे पार्टी में फायरिंग की थी.

वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी डर कर छुप गए थे. लोकेश छुपाने के लिए मोबाइल फोन बंद कर ठिकाने बदलते रहे. लेकिन बीच-बीच में वाईफाई का इस्तेमाल कर इंटरनेट कॉलिंग के जरिए एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे. इन्हें पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था.

Advertisement

पुलिस लगातार इनकी लोकेश को ट्रैक करने का प्रयास कर रही थी. पुलिस को मोनू की लोकेशन मॉडल टाउन इलाके के एक गेस्ट हाउस में पता चली और उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में मोनू ने पुलिस को बताया कि बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान उसने पिस्तौल से हवा में फायर किया और मौके से भाग निकले थे. 

मोनू की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनके पास से अवैध हथियार भी पुलिस ने बरामद कर सभी को जेल भेज दिया.  

Advertisement
Advertisement