scorecardresearch
 

UP: विवाद के चलते अलग रह रहे थे पति-पत्नी, लड़की के परिजनों ने चला दी गोली

मऊ में आपसी विवाद में मां-बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया गया. बताया जा रहा है कि युवक ने एक लड़की से शादी की थी. विवाद के कारण लड़की कुछ दिनों से मायके में रह रही थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई.

Advertisement
X
मां-बेटे को गोली मारकर किया घायल (फोटो- आजतक)
मां-बेटे को गोली मारकर किया घायल (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आपसी विवाद में मां-बेटे को गोली मारी
  • शादी के बाद पति और पत्नी अलग रह रहे थे

उत्तर प्रदेश के मऊ में दबंगों ने घर में घुसकर मां और बेटे की गोली मार दी. दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवक ने एक लड़की से शादी की थी. विवाद के कारण लड़की कुछ दिनों से मायके में रह रही थी. बुधवार को लड़की के परिजन उसके ससुराल पहुंचे, जहां दोनों परिवार के बीच कहासुनी हुई और मां-बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया.

Advertisement

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मां और बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. यह घटना मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के आदमपुर छावनी गांव की है.  

इस पर पुलिस का कहना है कि यह घटना रात लगभग एक बजे की है. जांच में पता चला है कि लड़के और लड़की ने मंदिर में शादी की थी. दोनों कुछ दिनों से अलग रह रहे थे. उनके बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. आरोप है कि लड़की के घरवाले लड़के के घर आकर झगड़ा के दौरान फायरिंग कर दी. डॉक्टर ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है. लड़की के घरवाले जो नामजद हैं, उन्हें पकड़ने की कोशिश में पुलिस जुट गई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement