नोएडा के गौर सिटी में हवाई फायरिंग कर बर्थडे सेलिब्रेट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी के मेन गेट पर दो युवक अपने दोस्तों के साथ गुरुवार शाम इकट्ठा होकर बर्थडे पार्टी कर रहे थे. लड़कों ने पहले कार के बोनट पर केक काटा और फिर खड़े होकर हवाई फायरिंग की जिससे सोसाइटी के लोगों में दहशत फैल गई. नोएडा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके लाइसेंसी हथियारों को जब्त कर लिया है.
बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर को रात करीब 12:30 बजे पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी के मेन गेट पर जन्मदिन मनाते हुए दो तीन लोगों ने फायरिंग की थी. इस संबंध में नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बिसरख और बादलपुर के रहने वाले संजय कुमार और बादाम सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 12-12 बोर की दो लाइसेंसी बंदूक और कारतूस भी बरामद किए हैं.
फायरिंग की आवाज सुनने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी, हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले लड़के वहां से निकल चुके थे.
ये भी पढ़ें