scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को बदमाशों ने मारी गोली, हॉस्पिटल में एडमिट

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बदमाशों ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में तैनात एक हेड कांस्टेबल और उनकी पत्नी को गोली मार दी. दोनों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement
X
गोली लगने से हेड कांस्टेबल घायल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गोली लगने से हेड कांस्टेबल घायल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन आपराधिक वारदातें हो रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के बुराड़ी इलाके का है जहां बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. बदमाशों ने हेड कांस्टेबल और उनकी पत्नी को गोली मार दी. घायल दंपति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात एक हेड कांस्टेबल रात के खाने के बाद अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे. इसी दौरान दो बदमाशों ने पति-पत्नी पर हमला कर दिया. बदमाशों ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के हेड कांस्टेबल और उनकी पत्नी को गोली मार दी. गोली लगने के बाद दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े.

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके की ओर दौड़ पड़े. मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी और घायलों को उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों का उपचार चल रहा है. दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक घायल हेड कांस्टेबल और उनकी पत्नी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने घटना के संबंध में कहा है कि स्पेशल सेल में तैनात एक पुलिसकर्मी को गोली मारी गई है. पुलिस ने ये भी कहा है कि घटना की जांच की जा रही है. घटना की वजह को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि लूट की कोशिश का विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement