गांधी जयंती की सुबह अपराधियों की गोली से सीतामढ़ी जिला दहल उठा. लूट की नीयत से घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे वह घायल हो गया.
ये घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र की है. जख्मी युवक को स्थानीय लोगों की मदद से शहर स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया बाजार निवासी संतोष के रूप में हुई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बताया जा रहा है कि एक युवक अपने निजी काम से बेला से सीतामढ़ी आ रहा था. इसी दौरान बाजपट्टी के कुम्मा रोड के पास 5 से 7 अज्ञात अपराधियों ने कार लूट की नीयत से गाड़ी रोकने की कोशिश की. जिसमें विफल होने पर अपराधियों ने संतोष की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह जख्मी को इलाज के लिए शहर स्थित अस्पताल पहुंचाया गया.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
उधर, पुलिस ने जख्मी के बयान के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, सवाल पूछे जाने पर फिलहाल कुछ भी बोलने से कतरा रही है. गौरतलब है कि सीतामढ़ी जिले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब कोई आपराधिक वारदात ना होती हो और यहां की पुलिस बस खानापूर्ति कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर लेती है.