उत्तर प्रदेश के बांदा में युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है. युवती ने अपने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर पिछले 2 सालों से रेप करने का आरोप लगाया है. युवती ने SP से न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल, मामला संज्ञान में आते ही SP ने तत्काल केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
मामला मरका थाना के एक गांव का है. यहां की रहने वाली युवती का आरोप है कि गांव के रहने वाले युवक ने एक दिन अकेला पाकर मेरे साथ जबरदस्ती की. हमने घर पहुंचकर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराने की बात कही.
मगर, इसकी भनक युवक के परिजनों को लग गई. युवक के माता-पिता मेरे घर आकर मामला शांत करने के लिए दबाव बनाया. फिर भी हमारे परिजन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने जा रहे थे. यह देख उसके माता-पिता ने बेटे से मेरी शादी कराने की बात कही.
इसके बाद भी दो साल से करता रहा रेप
मगर, उसके साथ पिछले 2 सालों से शादी का झांसा देकर रेप कर रहा था. अब शादी करने से मना कर रहा है. इसके साथ ही मारपीट भी करता है और जान से मारने की धमकी भी देता है. पीड़िता ने कहा कि आज हमने SP में मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
मामले में बांदा के डीएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया, "मरका थाना क्षेत्र से एक युवती का शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला आया है. युवती के बयान पर तत्काल मामला दर्ज किया गया है. जांच के बाद आगे उचित कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी."