Rajasthan: बहुचर्चित भाजपा नेता के हत्यारे पांचों बदमाश गिरफ्तार, जुलूस निकालकर थाने से ले गई कोर्ट
पुलिस ने भरतपुर में चर्चित भाजपा नेता कृपाल सिंह हत्याकांड में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांच बदमाश महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छिपे हैं. कोल्हापुर पुलिस की मदद से भरतपुर पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक हत्याकांड को अंजाम देने वाली गैंग का सरगना कुलदीप सिंह हिस्ट्रीशीटर रह चुका है.
X
थाने से कोर्ट तक निकाला गया जुलूस
- भरतपुर,
- 12 सितंबर 2022,
- (अपडेटेड 12 सितंबर 2022, 6:07 PM IST)
राजस्थान के भरतपुर में चर्चित भाजपा नेता कृपाल सिंह की हत्या में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को थाने से बदमाशों का जुलूस निकालते पुलिस उन्हें कोर्ट में पेशी पर लेकर गई.
कोर्ट ने पांचों बदमाशों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कुलदीप सिंह, प्रभाव सिंह, राहुल सिंह, विजयपाल सिंह और विश्वेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
हर बदमाश पर घोषित किया था 5 हजार का इनाम
दरअसल, 4 सितंबर की देर रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए भाजपा नेता कृपाल सिंह की हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए थे. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई थी. पुलिस ने हर बदमाश पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
पुलिस को मिली थी आरोपी की सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांच बदमाश महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छिपे हैं. कोल्हापुर पुलिस की मदद से भरतपुर पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड को अंजाम देने वाले गैंग का सरगना कुलदीप सिंह हिस्ट्रीशीटर है. वह शहर की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर रहा था, जिसका विरोध भाजपा नेता कृपाल सिंह कर रहे थे.