आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 5 छात्र कृष्णा नदी में डूब गए. दो छात्रों के शवों को शुक्रवार को ढूंढ निकाला था. जबकि, बाकी तीनों मृतकों के शव भी आज यानि शविवार को रेस्क्यू टीम को मिल गए हैं. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, घटना येनामालाकुडुरू इलाके का है. यहां 7 छात्र कृष्णा नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे.
इसी बीच नहाते समय एक छात्र अचानक से डूबने लगा. उसे बचाने की कोशिश में 4 छात्र भी नदी में डूब गए. बाकी दो छात्रों ने मदद के लिए चीख-पुकार मचाई. आस-पड़ोस से लोग छात्रों को बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में डूबे छात्रों को ढूंढना शुरू किया. शुक्रवार को दो छात्रों के शव बरामद हो गए. जबकि, शनिवार को अन्य तीन छात्रों के शव भी पुलिस की रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिए.
पुलिस ने बताया कि सभी छात्र कृष्णा जिले के येतुरु गांव के रहने वाले थे. मरने वाले सभी छात्रों की उम्र 12 और 13 साल थी. फिलहाल मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. बाद में इन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
इससे पहले जुलाई महीने में भी आंध्र प्रदेश से इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. जब अनाकापल्ली जिले में इंजीनियरिंग के पांच छात्र डूब गए थे. भारतीय नौसेना ने बाद में उनके शव बरामद किए थे.